टीवी का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 19 आखिरकार दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. फैंस का इंतजार खत्म करते हुए यह शो 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. हर साल की तरह इस बार भी शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करेंगे.
बिग बॉस 19 को आप रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल दर्शकों के लिए शो का प्रसारण जियो हॉटस्टार पर भी होगा, जहां इसे शाम 9 बजे से देखा जा सकेगा. इस बार मेकर्स ने टीवी और ओटीटी दोनों पर शो को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने की रणनीति अपनाई है.
बिग बॉस 19 की सबसे बड़ी खासियत इसका पॉलिटिकल थीम है. शो के मेकर्स का कहना है कि अक्सर सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर आरोप लगते रहे हैं कि यह स्क्रिप्टेड है. लेकिन इस बार दर्शकों को दिखाया जाएगा कि यह शो पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड और रियलिटी-बेस्ड है.
एंडेमोल शाइन और बनिजे एशिया के सीओओ ऋषि नेगी के अनुसार, इस सीजन में घर के सदस्य लोकतंत्र और निर्णय लेने से जुड़े टास्क करेंगे. उनका कहना है कि कंटेस्टेंट्स को 105 दिनों तक बिना किसी इंटरफेयर के केवल टास्क और सलमान खान के फीडबैक पर निर्भर रहना होगा.
मेकर्स ने इस बार टास्क पर विशेष फोकस किया है. दर्शकों को कई नए और अनोखे टास्क देखने को मिलेंगे, जो पहले किसी भी सीजन में नहीं दिखाए गए. आईडिया यह है कि शो अपनी ओरिजनलिटी पर वापस लौटे और दर्शकों को नए स्तर का एंटरटेनमेंट दे.
जब उनसे पूछा गया कि क्या बिग बॉस 19, बिग बॉस 13 की तरह हिट होगा, तो ऋषि नेगी ने कहा कि बिग बॉस 13 आइकॉनिक इसलिए था क्योंकि उसमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल जैसे स्टार्स थे. हालांकि, इस बार भी मेकर्स को अपनी कास्ट और फ्रेश कॉन्सेप्ट पर पूरा भरोसा है.
इस बार शो में टीवी और सोशल मीडिया के कई पॉपुलर चेहरे नज़र आएंगे. इनमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अवेज दरबार, जीशान कादरी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशाह और मृदुल तिवारी जैसे नाम शामिल हैं.
कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 दर्शकों को राजनीति, ड्रामा, टास्क और एंटरटेनमेंट का अनोखा कॉम्बिनेशन देने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सीजन कितनी जल्दी दर्शकों के दिलों पर राज करता है.