बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की रात सिर्फ एक रियलिटी शो का अंत नहीं थी, बल्कि हिंदी सिनेमा के महान सुपरस्टार धर्मेंद्र को समर्पित एक भावुक पल भी थी. शो के दौरान जैसे ही धर्मेंद्र का पुराना वीडियो बड़ी स्क्रीन पर चला, माहौल अचानक भावनाओं से भर गया. हमेशा मजबूत और खुशमिजाज दिखने वाले सलमान खान अपनी आंखों में आए आंसू रोक नहीं पाए.
थ्रोबैक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे सलमान सालों से धर्मेंद्र को अपने बड़े भाई और पितातुल्य मानते आए हैं. वीडियो में सलमान कहते नज़र आए, “मेरे सबसे पसंदीदा हीरो… बड़े भाई… पितातुल्य… हर सीजन में वो शो में आते रहे हैं. लेकिन इस बार वो नहीं आ सके.” यह पल देखकर सलमान की आवाज भर आई और वो कुछ सेकंड तक चुप रह गए.
फिनाले में धर्मेंद्र के बिग बॉस में बिताए पलों की एक खास वीडियो क्लिप भी दिखाई गई. इसमें धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए कहते नज़र आए— “सलमान का शो हो और धर्मेंद्र ना आए!” उन्होंने अगले सीजन में वापसी का वादा भी किया था, लेकिन वो निभा नहीं सके. संजोग यह भी रहा कि 8 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है.
वीडियो खत्म होते ही सलमान रो पड़े. उन्होंने भारी आवाज में कहा, “जब आप लोग घर के अंदर थे… हमने धर्मेंद्र जी को खो दिया. उनसे बेहतर इंसान कोई नहीं है. उन्होंने 60 साल इंडस्ट्री को दिए, दिल खोलकर जिंदगी जी, और हमेशा अच्छा काम किया.” सलमान ने आगे कहा कि धर्मेंद्र ने हर तरह का रोल किया, कॉमेडी, एक्शन, इमोशन और ड्रामा और हर किरदार में लोगों का दिल जीता.
सलमान ने कहा, मैंने अपने करियर में सिर्फ धरम जी को फॉलो किया है. मेरे लिए कोई और अभिनेता नहीं है. वो मासूम चेहरे के साथ हीमैन की बॉडी लेकर आए थे. उनकी पर्सनालिटी आखिरी दिन तक वैसी ही रही. लव यू धरम जी… हम आपको हमेशा मिस करेंगे.” उनके ये शब्द सुनकर फाइनलिस्ट गौरव, फरहाना और प्रणित भी भावुक हो गए.
धर्मेंद्र के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया था. 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीमारी के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कई सितारे मिलने पहुंचे.
सलमान भी अस्पताल गए और अंतिम संस्कार के दिन वे श्मशान घाट पर मौजूद रहे. यह सलमान और धर्मेंद्र के गहरे रिश्ते की मिसाल थी.