Logo

500 लड़कियों को पछाड़कर ये एक्ट्रेस बनीं ‘सकीना’, लेकिन क्यों रुक गया उनका करियर?

Ameesha Patel Filmfare Award: अमीषा पटेल ने ‘कहो ना… प्यार है’ से धमाकेदार शुरुआत की और ‘गदर’ में सकीना बनकर पहचान बनाई. 500 लड़कियों में से चुनी गईं और इस रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता.

👤 Samachaar Desk 06 Dec 2025 09:00 PM

Ameesha Patel Filmfare Award: बॉलीवुड में अमीषा पटेल ने शानदार शुरुआत की थी. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और उन्होंने अपनी पहचान तेजी से बना ली. इसके बावजूद उनका करियर लंबे समय तक चमक नहीं सका. आज भी लोग उनके शुरुआती काम को याद करते हैं, खासकर उन दो फिल्मों को जिनसे वह रातों-रात पॉपुलर हो गई थीं.

अमीषा ने साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना… प्यार है से फिल्मों में कदम रखा. यह फिल्म सुपरहिट रही और कई अवॉर्ड्स जीते. इस फिल्म की सफलता ने अमीषा को बॉलीवुड की नई स्टार बना दिया था. उनकी मासूमियत, अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब पसंद किया गया.

‘गदर’ के लिए हुआ था कठिन चयन

अगले ही साल यानी 2001 में अमीषा एक और बड़ी फिल्म गदर में नजर आईं. ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के दौर की एक भावनात्मक कहानी थी. फिल्म में उन्होंने सकीना का किरदार निभाया था और सनी देओल तारा सिंह के रोल में थे.

500 लड़कियों में से चुनी गईं थीं

सकीना की भूमिका पाने के लिए अमीषा को कठिन ऑडिशन देना पड़ा था. इस रोल के लिए 500 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन चयन अमीषा का हुआ. दिलचस्प बात ये भी है कि ये किरदार पहले काजोल को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

फिल्म ने लिखी सफलता की कहानी

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर 15 जून 2001 को रिलीज हुई. फिल्म में अमरीश पुरी, लिलेट दुबे और कई अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं. ये फिल्म उस समय की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी. करीब 19 करोड़ रुपए के बजट में बनी गदर ने दुनिया भर में लगभग 134 करोड़ रुपए कमाए थे.

अमीषा को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

गदर में अपने शानदार अभिनय के लिए अमीषा को फिल्मफेयर अवॉर्ड स्पेशल परफॉर्मेंस कैटेगरी में सम्मान मिला. इसके साथ ही उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला था. उस दौर में अमीषा को एक मजबूत एक्ट्रेस माना जाने लगा था.