Logo

अगस्त 2025 में निवेश के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंड

अगस्त 2025 में म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे निवेशकों के लिए ETMutualFunds ने 5 प्रमुख श्रेणियों से 10 बेहतरीन फंडों की सूची जारी की है।

👤 Saurabh 04 Aug 2025 03:49 PM

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे कि कौन सी स्कीम आपके लिए सही है, तो आप अकेले नहीं हैं। कई नए निवेशक जब अपनी निवेश यात्रा शुरू करते हैं या फिर अतिरिक्त पैसा लगाना चाहते हैं, तो वे दोस्तों, सहकर्मियों या इंटरनेट से सलाह लेते हैं। लेकिन अक्सर उन्हें अलग-अलग जवाब मिलते हैं और वे उलझन में पड़ जाते हैं।

बहुत सी वेबसाइटें होती हैं जहाँ टॉप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट दी जाती है, लेकिन इनमें ज़्यादातर स्कीमें उनके हाल के प्रदर्शन पर चुनी गई होती हैं। इसका मतलब यह नहीं कि वे स्कीमें आपके लिए सही हैं। इसी कारण कई लोग सिर्फ नाम ही इकट्ठा करते हैं लेकिन निवेश शुरू नहीं कर पाते।

इसलिए, ETMutualFunds ने पाँच अलग-अलग म्यूचुअल फंड श्रेणियों में से दो-दो अच्छी स्कीमों को चुनकर एक लिस्ट बनाई है। 

एग्रेसिव हाइब्रिड फंड

लार्ज कैप फंड

मिड कैप फंड

स्मॉल कैप फंड

फ्लेक्सी कैप फंड

टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स (अगस्त 2025)

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड

मिराए एसेट लार्ज कैप फंड

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड

एक्सिस मिडकैप फंड

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड

एक्सिस स्मॉल कैप फंड

एसबीआई स्मॉल कैप फंड

एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड

मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड

किस फंड को क्यों चुनें?

एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: इनमें 65-80% पैसा शेयर बाजार में और 20-35% फिक्स्ड इनकम (जैसे कि बॉन्ड्स) में लगाया जाता है। नए निवेशकों के लिए बढ़िया, क्योंकि रिस्क कम होता है और रिटर्न स्थिर हो सकते हैं।

लार्ज कैप फंड:

ये बड़ी कंपनियों के टॉप 100 शेयरों में निवेश करते हैं। अगर आप सुरक्षित और स्थिर रिटर्न चाहते हैं तो ये फंड अच्छे विकल्प हैं।

फ्लेक्सी कैप फंड:

इन फंडों में फंड मैनेजर का फ्रीडम होता है कि वो किसी भी कंपनी – छोटी, मिड या बड़ी – में निवेश कर सके। ऐसे फंड उन लोगों के लिए सही हैं जो मार्केट में विविधता और मौके ढूंढना चाहते हैं।

मिड कैप और स्मॉल कैप फंड:

ये फंड मिड साइज और छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं। इनमें रिस्क ज़्यादा होता है लेकिन अगर निवेश लंबी अवधि के लिए किया जाए तो रिटर्न भी ज़्यादा मिल सकता है। जो लोग ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं, उनके लिए ये फंड सही हैं।

निवेश से पहले ध्यान देने योग्य बातें:

हर स्कीम को उसके लक्ष्य और जोखिम स्तर के हिसाब से समझें।

सिर्फ "टॉप" या "बेस्ट" के भरोसे ना रहें। जो स्कीम आपके लक्ष्य, समय सीमा और जोखिम सहनशक्ति से मेल खाती हो, वही चुनें।

अगर आप म्यूचुअल फंड में नए हैं, तो किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ज़रूर लें।

सही म्यूचुअल फंड चुनने के लिए सिर्फ नाम जानना काफी नहीं, बल्कि यह समझना ज़रूरी है कि कौन सी स्कीम आपके फाइनेंशियल गोल्स और मानसिकता से मेल खाती है। ऊपर दी गई सूची एक अच्छी शुरुआत हो सकती है, लेकिन समझदारी से चयन करना सबसे जरूरी है।