Logo

इस दिवाली अपने मंदिर को ऐसे सजाएं कि मां लक्ष्मी खुद रुक जाएं – जानें टिप्स!

Diwali Mandir Decoration : इस दिवाली अपने घर के मंदिर को फूलों, दीयों, रंगोली और लक्ष्मी-गणेश की सुंदर सजावट से सजाएं. साफ-सफाई और रचनात्मकता से पूजा स्थल को पावन और आकर्षक बनाएं.

👤 Samachaar Desk 19 Oct 2025 07:21 PM

Diwali Mandir Decoration : दिवाली का त्योहार रोशनी, उल्लास और खुशियों का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की विशेष पूजा करते हैं. दिवाली की शाम को होने वाली लक्ष्मी-गणेश पूजा में शुद्धता, साज-सज्जा और भक्तिभाव का विशेष महत्व होता है. खासतौर पर पूजा स्थल यानी घर के मंदिर को इस दिन विशेष रूप से सजाया जाता है, ताकि वहां सकारात्मक ऊर्जा और देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे.

यदि आप अभी तक यह नहीं सोच पाए हैं कि इस दिवाली अपने घर के मंदिर को किस तरह सजाएं, तो इस लेख में दिए गए कुछ सरल और यूनिक आइडियाज की मदद से आप झटपट और सुंदर ढंग से सजावट कर सकते हैं.

मंदिर की सफाई से करें शुरुआत

सजावट की शुरुआत शुद्धता से होनी चाहिए. सबसे पहले अपने मंदिर की अच्छी तरह से सफाई करें. धूल-मिट्टी, पुराने फूल और जले हुए अगरबत्ती या दीयों के अवशेष हटा दें. देवी-देवताओं की मूर्तियों को साफ करके उन्हें नए या धोए हुए वस्त्र पहनाएं. पूजा के बर्तन, दीये और अन्य सामानों को भी धोकर चमकाएं. फिर मंदिर में लाल या पीले रंग का स्वच्छ कपड़ा बिछाएं, क्योंकि ये शुभ रंग माने जाते हैं.

फूलों की सुगंधित सजावट

मंदिर की सजावट में फूलों का विशेष स्थान होता है. गेंदे और गुलाब की मालाएं मंदिर के चारों ओर लगाएं। अशोक के पत्तों या आम के पत्तों से बनी तोरण को मंदिर के दरवाजे पर टांगें, जो कि शुभ और पारंपरिक मानी जाती है. साथ ही कमल के फूल का प्रयोग जरूर करें क्योंकि यह मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय होता है.

दीयों से रोशन करें पूजा स्थल

दीयों की रोशनी दिवाली की आत्मा है. मंदिर के चारों ओर सुंदर दीयों को सजाएं. मिट्टी के रंगीन दीये, मोमबत्ती या इलेक्ट्रिक लाइट दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बड़ी थाली में पानी भरें, उसमें फूलों की पंखुड़ियां डालें और तैरते हुए दीये रखें. यह सजावट बेहद आकर्षक और शांतिपूर्ण माहौल बनाती है.

लक्ष्मी-गणेश की विशेष सजावट

लक्ष्मी और गणेश जी को सुंदर चौकी या सिंहासन पर विराजमान करें. उन्हें नए वस्त्र पहनाएं और तिलक, हार व फूलों से श्रृंगार करें. उनके पास पूजा की जरूरी वस्तुएं जैसे हल्दी, कुमकुम, चावल, फूल और मिठाइयां रखें. साथ ही एक कलश में जल भरकर, उस पर आम के पत्ते और नारियल रखें – यह समृद्धि का प्रतीक होता है.

बनाएं शुभ पदचिह्न

मंदिर के बाहर और मुख्य द्वार से मंदिर तक मां लक्ष्मी के छोटे-छोटे पदचिह्न बनाएं. आप इन्हें आटे, रंगोली या रेडीमेड स्टिकर से बना सकते हैं. यह इस बात का प्रतीक होता है कि देवी लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश कर रही हैं. रंगोली से भी इस मार्ग को सजाएं और सुंदर रंगों से पूजा स्थल को जीवंत बनाएं.

कलश और सिक्कों से करें क्रिएटिव सजावट

थोड़ी सी रचनात्मकता से आप अपनी सजावट को और खास बना सकते हैं. एक तांबे या मिट्टी के कलश से सिक्कों को गिरते हुए दिखाएं.इसके लिए कुछ सिक्कों को टेप से जोड़ें और कलश से बाहर इस तरह सजाएं कि ऐसा लगे मानो लक्ष्मीजी घर में धनवर्षा कर रही हैं. यह सजावट न सिर्फ सुंदर लगेगी, बल्कि समृद्धि का भी प्रतीक बनेगी.

दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि घर में सुख, शांति और समृद्धि आमंत्रित करने का विशेष अवसर है. इस दिन की गई सजावट न केवल सौंदर्य बढ़ाती है, बल्कि वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और भक्तिभाव भी लाती है.