Logo

वनप्लस ला रहा है नया धमाका! लॉन्च से पहले जानें OnePlus Bullets Wireless Z3 की खासियतें

Latest Neckbands: वनप्लस Bullets Wireless Z3 नेकबैंड 19 जून को भारत में लॉन्च होगा. यह इमर्सिव बास, AI-एन्हांस्ड क्लैरिटी और 36 घंटे की बैटरी लाइफ जैसी खासियतों के साथ आएगा. केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 27 घंटे का प्लेबैक देगा. इसकी कीमत करीब ₹1999 हो सकती है.

👤 Samachaar Desk 13 Jun 2025 07:06 PM

अगर आप दमदार साउंड और लंबी बैटरी लाइफ वाले नेकबैंड ईयरबड्स की तलाश में हैं, तो OnePlus आपके लिए 19 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रहा है OnePlus Bullets Wireless Z3. यह नया नेकबैंड दो आकर्षक रंगों, ‘सांबा सनसेट’ और ‘मैम्बो मिडनाइट’ में पेश किया जाएगा.

इमर्सिव बास और AI-क्लैरिटी के साथ

OnePlus का यह नया नेकबैंड इमर्सिव बास और AI-एन्हांस्ड क्लैरिटी जैसे फीचर्स के साथ आएगा, जिससे म्यूजिक और कॉलिंग दोनों का अनुभव शानदार होने वाला है. यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो म्यूजिक में डूब जाना चाहते हैं.

सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग

कंपनी का दावा है कि इस नेकबैंड में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा जो केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 27 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देगा. इतना ही नहीं, फुल चार्ज करने पर यह 36 घंटे तक का म्यूजिक प्ले और 21 घंटे तक की टॉकटाइम देगा.

प्रैक्टिकल फीचर्स और पावरफुल कंट्रोल्स

जैसे बुलेट वायरलेस Z2 में थे, वैसे ही इसमें भी क्विक स्विच, वॉल्यूम कंट्रोल, ट्रैक स्किपिंग, मैग्नेटिक कंट्रोल, फोन कॉल सपोर्ट, वॉयस असिस्टेंट और IP55 रेटिंग जैसे स्मार्ट कंट्रोल्स मिल सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत लगभग ₹1999 के आसपास होने की संभावना है, जो इसे किफायती और प्रीमियम का परफेक्ट कॉम्बो बनाता है. लॉन्च के बाद यह अमेजन, फ्लिपकार्ट, OnePlus.in, OnePlus स्टोर ऐप और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

अगर आप एक ऐसे नेकबैंड की तलाश में हैं जो स्टाइलिश, दमदार साउंड और भरोसेमंद बैटरी के साथ आए, तो OnePlus Bullets Wireless Z3 आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है. 19 जून को इसकी लॉन्चिंग जरूर देखें.

यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प

वनप्लस Bullets Wireless Z3 उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है जो कम बजट में प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस चाहते हैं. दमदार साउंड क्वालिटी, फास्ट चार्जिंग और लंबे प्लेबैक टाइम के साथ यह नेकबैंड खासकर स्टूडेंट्स, ट्रैवलर्स और म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. लॉन्च के बाद इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस के ऑफिशियल स्टोर्स पर शुरू होगी.