Logo

Jio का धमाका, 84 दिनों वाले प्लान्स में मिल रहा है फ्री 5G डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और ढेर सारे फायदे

Jio ने 84 दिनों की वैधता वाले दो शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं ₹1029 में Amazon Prime और ₹1028 में Swiggy प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ.

👤 Samachaar Desk 14 Jul 2025 08:07 PM

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio एक बार फिर से सुर्खियों में है और इस बार वजह है उसके नए 84 दिनों वाले धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स. आजकल लोग सिर्फ डेटा या कॉलिंग के लिए नहीं, बल्कि OTT सब्सक्रिप्शन और अतिरिक्त बेनिफिट्स को देखते हुए रिचार्ज प्लान चुनते हैं. ऐसे में Jio ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसे प्लान पेश किए हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, 100 SMS और साथ में Amazon Prime Video या Swiggy प्रीमियम जैसे शानदार सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.

यही नहीं, अगर आपके पास 5G फोन है, तो आपको मिलेगा फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के. यानी Jio एक बार फिर बन गया है लोगों की पहली पसंद. आइए जानें इन प्लान्स की पूरी डिटेल और साथ में Airtel के मुकाबले कैसा है इनका प्रदर्शन.

₹1029 वाला धमाकेदार Jio प्लान

इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता, रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 168GB), अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको Amazon Prime Video, JioTV, और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. जिन यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन है और वे जियो के नेटवर्क में हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दिया जाता है.

₹1028 वाला दूसरा Jio प्लान

अगर आप Prime की जगह कुछ नया चाहते हैं, तो जियो का ₹1028 वाला दूसरा प्लान भी है. इसमें भी वही सुविधाएं मिलती हैं 84 दिन की वैधता, रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS प्रति दिन. फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें Amazon Prime की जगह Swiggy प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल है. यह खासतौर पर फूड लवर्स के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

Airtel का 84 दिन वाला प्लान भी दमदार

जियो को टक्कर देने के लिए Airtel ने भी एक मजबूत प्लान पेश किया है. ₹979 में एयरटेल 84 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS प्रति दिन दे रहा है. इसके साथ ही, इस प्लान में Airtel Xstream Play ऐप के जरिए 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है.

किस प्लान में है ज्यादा दम?

अगर आप OTT और हाई-स्पीड डेटा के शौकीन हैं, तो जियो का 1029 रुपये वाला प्लान बेहतरीन है. Swiggy प्रीमियम के लिए 1028 वाला प्लान सही रहेगा, वहीं Airtel का ₹979 प्लान कम कीमत में अच्छा विकल्प हो सकता है.