Logo

Flipkart Black Friday Sale 2025: 23 नवंबर से शुरू, स्मार्टफोन और लैपटॉप पर मिलेंगे जबरदस्त डिस्काउंट- जानें पूरी डिटेल

Flipkart Black Friday Sale 2025 23 नवंबर से शुरू होगी. स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और होम अप्लायंसेज पर बड़े डिस्काउंट मिलेंगे. EMI और कार्ड पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

👤 Samachaar Desk 21 Nov 2025 07:37 PM

Flipkart ने अपनी Black Friday Sale 2025 की तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इस बार कंपनी कई कैटेगरी में बड़ी छूट देने की तैयारी में है. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर कीमतें कम होने वाली हैं. सेल के लिए एक खास माइक्रोसाइट भी जारी की गई है, जिसमें आने वाले ऑफर्स की झलक दिखाई देती है.

सेल कब शुरू होगी?

Flipkart ने बताया है कि Black Friday Sale 2025 की शुरुआत 23 नवंबर से होगी. दिवाली सेल के बाद यह प्लेटफॉर्म की अगली बड़ी सेल मानी जा रही है. ऐसे में खरीदारों के पास दोबारा कम कीमत में सामान खरीदने का मौका होगा.

माइक्रोसाइट में दिख रहा है कि इस बार कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स कम दाम पर उपलब्ध होंगे. चाहे आप नया फोन लेना चाहते हों या घर के लिए कोई अप्लायंस, यह समय फायदेमंद साबित हो सकता है.

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर बड़ी छूट

इस बार सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर खास फोकस नजर आता है। Flipkart ने जिन कैटेगरीज को शामिल किया है, वे इस प्रकार हैं:

स्मार्टफोन स्मार्टवॉच टीवी होम थिएटर वॉशिंग मशीन पीसी और लैपटॉप प्रिंटर AC और फ्रिज

इनके अलावा Samsung, LG जैसे बड़े ब्रांडों के प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंट में मिलेंगे. माइक्रोसाइट पर Asus Chromebook भी दिख रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मॉडल पर भी अच्छी छूट मिल सकती है.

चूंकि सर्दियों का मौसम करीब है, इसलिए रूम हीटर, गीजर जैसे विंटर प्रोडक्ट भी सेल में शामिल रहेंगे.

पेमेंट विकल्प और EMI सुविधा

खरीदारी के दौरान यूजर्स UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा EMI का विकल्प भी दिया जाएगा, ताकि बड़े प्रोडक्ट्स के लिए लागत एक बार में चुकाने की जरूरत न पड़े।

Flipkart ने सुझाव दिया है कि ग्राहक अपने पेमेंट डिटेल्स पहले से सेव कर लें, ताकि खरीदारी के दौरान समय बच सके और शुरुआती ऑफर्स का फायदा आसानी से मिल सके।

हालांकि, पार्टनर बैंक ऑफर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Amazon भी जल्द ला सकता है अपनी सेल

Flipkart ने अपनी Black Friday Sale की तारीख का ऐलान कर दिया है, जिससे उम्मीद है कि Amazon भी जल्द अपनी Black Friday Sale की घोषणा करेगा. हर साल इन दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.

दीवाली सेल के बाद दोनों प्लेटफॉर्म्स का यह दूसरा बड़ा डिस्काउंट इवेंट होगा. ऐसे में ग्राहकों के पास कई विकल्प होंगे और वे अपनी जरूरत के अनुसार सस्ते दाम में प्रोडक्ट खरीद पाएंगे.

Flipkart Black Friday Sale 2025 ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है. इसमें स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंसेज तक कई कैटेगरियों पर छूट मिलेगी. 23 नवंबर से शुरू होने वाली इस सेल के दौरान खरीदार अपने बजट के अनुसार कई जरूरी सामान सस्ती कीमत पर ले सकेंगे.