Logo

गोरखपुर में सीएम योगी का सख्त संदेश: गरीबों को परेशान करने वालों को बश्खा ना जाएं

गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान तेज, निष्पक्ष और संतोषजनक हो। जमीन कब्जा और अपराध से जुड़ी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।

👤 Saurabh 06 Jun 2025 04:49 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और करीब 200 से ज्यादा लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी की शिकायतें ध्यान से सुनीं और अधिकारियों को तुरंत और संवेदनशील कार्रवाई के निर्देश दिए। खासकर जमीन कब्जे और अपराध से जुड़ी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने साफ कहा कि दबंगों और माफियाओं को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।

कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि किसी का इलाज पैसों की कमी से नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज़रूरतमंदों का इलाज जल्द से जल्द शुरू हो, और जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड भी बनवाए जाएं। इस दौरान कुछ महिलाएं बच्चों को लेकर आई थीं, जिन्हें सीएम ने प्यार दिया और बच्चों को चॉकलेट भेंट की।

इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर की गोशाला पहुंचे। वहां उन्होंने गायों को पुकारा और अपने हाथों से गुड़ खिलाया। गायों ने भी उन्हें पहचान कर दौड़ते हुए आकर घेर लिया।

बच्चों से मिला जन्मदिन का तोहफा

गोरखनाथ मंदिर में मार्शल आर्ट्स सीखने वाले बच्चों का एक समूह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा। इन बच्चों ने उन्हें “हैप्पी बर्थडे महाराज जी” कहते हुए गुलाब का फूल और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। सीएम योगी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया, चॉकलेट दी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और ट्रेनिंग के बारे में बातचीत भी की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना जन्मदिन नहीं मनाते, लेकिन 5 जून को उनके जन्मदिन पर कई संगठन और लोग उन्हें शुभकामनाएं देने आते हैं।