गुरदासपुर जिला प्रशासन ने महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए फिर से ‘उम्मीद बाजार’ लगाने का फैसला किया है। यह बाजार 20, 21 और 22 अगस्त को पुराने बस स्टैंड, गुरदासपुर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
इस बाजार का मकसद जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों की स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी महिलाओं को अपने हाथों से बनाए गए सामान बेचने का मंच देना है। यहां पर खाने-पीने की चीजें, सजावटी सामान, सूट और फुलकारी, श्रृंगार का सामान, अचार-मुरब्बे, देसी हल्दी, शहद, बच्चों के खिलौने और रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिलेगा। ये सभी चीजें मेहनती महिलाओं द्वारा घर पर तैयार की गई हैं, जिनकी गुणवत्ता अच्छी और कीमतें किफायती होंगी।
इसके साथ ही जिले के प्रगतिशील किसान भी अपने कृषि उत्पादों के साथ स्टॉल लगाएंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खाने-पीने के लिए फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि यह पहल महिलाओं और किसानों को अपनी मेहनत का सही दाम दिलाने के लिए की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस बाजार में ज़रूर आएं और खरीदारी कर इन महिलाओं का उत्साह बढ़ाएं।
गौरतलब है कि इससे पहले 2 और 3 अगस्त को भी ‘उम्मीद बाजार’ लगाया गया था, जिसमें लोगों ने काफी उत्साह से खरीदारी की थी। इसी सफलता को देखते हुए अब इसे तीन दिन के लिए फिर से आयोजित किया जा रहा है।