Logo

पंजाब में बाढ़ राहत के लिए राघव चड्ढा ने MPLADS से 3.25 करोड़ रुपये दिए

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए अपनी MPLADS निधि से 3.25 करोड़ रुपये जारी किए।

👤 Saurabh 03 Sep 2025 03:57 PM

पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आगे आए हैं। उन्होंने अपनी सांसद निधि (MPLADS) से कुल 3.25 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें से 2.75 करोड़ रुपये गुरदासपुर जिले में बाढ़ सुरक्षा बांधों की मरम्मत और मजबूती के लिए दिए गए हैं। वहीं, 50 लाख रुपये अमृतसर जिले में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए दिए गए हैं।

राघव चड्ढा ने बाढ़ से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि वे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने इस कठिन समय में लगातार काम कर रहे सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ, पंजाब पुलिस, डॉक्टरों, अधिकारियों, एनजीओ, युवाओं और सिविल सोसाइटी के सभी लोगों का धन्यवाद किया।

उन्होंने साफ कहा कि यह पैसा उनका निजी नहीं है, बल्कि पंजाब और पंजाबियों का है। हर रुपया सिर्फ सेवा और राज्य के पुनर्निर्माण में लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को वे संसद में भी मजबूती से उठाएँगे और केंद्र सरकार से अधिक से अधिक सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे।

राघव चड्ढा ने हाल ही में गुरदासपुर और दीनानगर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था। वहाँ उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उन्हें राहत सामग्री और राशन किटें दीं और उनकी समस्याएँ सुनीं।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं।

बाढ़ से कई गांव पूरी तरह डूब गए हैं। खासकर रूपनगर जिले में सतलुज नदी के किनारे बसे गाँवों को खतरा ज्यादा है। प्रशासन ने पाँच गाँवों – भनाम, भलाण, नानगरा, पलासी और सिंहपुर – में राहत शिविर बनाए हैं। इन शिविरों में लोगों के रहने, खाने, पीने और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है।