पंजाब की आम जनता के लिए एक नई सुबह की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की. अब पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है, जो अपने सभी 65 लाख परिवारों को हर साल ₹10 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगा.
यह योजना न सिर्फ स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाएगी, बल्कि लोगों को आर्थिक बोझ से भी राहत दिलाएगी. पंजाब सरकार ने 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए ₹778 करोड़ की राशि पहले ही आवंटित कर दी है. आने वाले तीन महीनों में योजना को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा.
सरकार की नई योजना के तहत हर पंजाबी परिवार को ₹10 लाख तक का कैशलेस और पेपरलेस इलाज मिलेगा. यह सुविधा राज्य के सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी.
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की आय सीमा या परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। यानी हर नागरिक को समान लाभ मिलेगा. जो लाभार्थी पहले से ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आते हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत ₹5 लाख अतिरिक्त टॉप-अप कवर भी मिलेगा.
राज्य के नागरिक देशभर के उन निजी अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे, जो आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं. इससे पंजाबियों को अपने राज्य से बाहर भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.
पंजाब की यह योजना न सिर्फ राज्य को हेल्थकेयर में अग्रणी बनाएगी, बल्कि अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श भी प्रस्तुत करेगी. केजरीवाल-मॉडल की यह झलक अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.