Logo

Navjot Sidhu Mauritius Trip: बेटी राबिया का जन्मदिन मनाने पहुंचे सिद्धू परिवार, तस्वीरें हुईं वायरल

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी और बेटी राबिया सिद्धू के साथ मॉरीशस पहुंचे, जहां उन्होंने राबिया का 30वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

👤 Saurabh 13 Oct 2025 11:16 AM

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर साझा की थी, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। अब सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और बेटी राबिया सिद्धू के साथ मॉरीशस पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने अपनी बेटी का 30वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया।

सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर कुछ शानदार तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मॉरीशस... राबिया के जन्मदिन का डेस्टिनेशन।”

तस्वीरों में सिद्धू परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है। जन्मदिन के जश्न के लिए परिवार ने खास बीच डिनर और मॉरीशस की खूबसूरत लोकेशन पर फोटोशूट भी करवाया।

लक्जरी रिसॉर्ट में ठहरा सिद्धू परिवार

खबरों के मुताबिक, सिद्धू परिवार मॉरीशस के कॉन्स्टेंस प्रिंस मॉरिस रिसॉर्ट (Constance Prince Maurice Resort) में रुका था। इस लक्जरी रिसॉर्ट में कमरे की कीमत ₹50,000 से शुरू होकर ₹1.20 लाख प्रति रात तक जाती है। इस रिसॉर्ट की खासियत इसका प्राइवेट बीच, सी व्यू रूम्स और लक्जरी स्पा है। राबिया ने अपने कमरे का एक छोटा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें समुद्र का शानदार नज़ारा दिखाई दे रहा है।

फैशन डिजाइनर हैं राबिया सिद्धू

राबिया सिद्धू एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपने डिजाइन कलेक्शन और ट्रैवल फोटोज शेयर करती हैं। कई फैशन शो और इवेंट्स में वे हिस्सा ले चुकी हैं। राबिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू की आउटफिट्स वही सिलेक्ट करती हैं। उनका कहना है- “पापा की ड्रेसिंग स्टाइल क्लासी और कलरफुल होती है, जिसे मैं खुद डिजाइन या सेलेक्ट करती हूं।”

खास ट्रिप बना चर्चा का विषय

राबिया के जन्मदिन का जश्न मॉरीशस के खूबसूरत नज़ारों के बीच मनाया गया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैंस ने सिद्धू परिवार को बधाई दी और राबिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।