अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) को बार-बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे लोगों में डर और चिंता का माहौल बन गया है। पंजाब सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को 14 जुलाई से अब तक 5 धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इन ईमेल में गोल्डन टेंपल को उड़ाने की बात कही गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ये धमकियां कोरी अफवाह हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।
भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बाद उन्होंने जनता से अपील की कि अफवाहों से बचें और सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थल हमारे लिए पवित्र हैं और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सरकार किसी भी राष्ट्र-विरोधी और समाज-विरोधी ताकत को बख्शेगी नहीं।
वहीं, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि ऐसी धमकियों से सिख समुदाय और पूरे पंजाब के शांतिप्रिय लोग चिंतित हैं। उन्होंने इन धमकियों को पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश बताया और केंद्र व राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बाजवा ने यह भी कहा कि पंजाब हमेशा एकता और भाईचारे की मिसाल रहा है, और इस तरह की घटनाएं उस माहौल को खराब करने की कोशिश हैं।