Logo

केरल सरकार ने पाक जासूस को बुलाया ‘राजकीय मेहमान’ बनाकर? RTI से खुला बड़ा राज!

केरल सरकार की टूरिज्म प्रमोशन स्कीम में शामिल 41 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक थी ज्योति मल्होत्रा वही व्लॉगर, जिसे मई 2025 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

👤 Golu Dwivedi 07 Jul 2025 12:44 PM

केरल सरकार की टूरिज्म प्रमोशन स्कीम में शामिल 41 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक थी ज्योति मल्होत्रा वही व्लॉगर, जिसे मई 2025 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.हरियाणा की सिरसा निवासी ज्योति ने दक्षिण भारत की यात्रा को लेकर कई यूट्यूब वीडियोज़ बनाए थे.अब जब खुलासा हुआ कि पाक खुफिया एजेंसियों से उसका लिंक था, तो विपक्षी दलों ने केरल सरकार पर सवालों की बौछार कर दी है.

ज्योति को लेकर उठे सवालों के बाद राज्य की वामपंथी सरकार की किरकिरी हो रही है.विपक्ष का आरोप है कि पर्यटन प्रचार के नाम पर एक पाकिस्तानी जासूस को 'राजकीय मेहमान' बना दिया गया, जबकि भारत माता की तस्वीर पर सवाल उठाए जाते हैं.

केरल टूरिज़्म का 'स्पाई कनेक्शन'? RTI से खुला बड़ा राज

मलयालम अखबार 'मातृभूमि' की रिपोर्ट के अनुसार, RTI के तहत मिली जानकारी से पता चला कि केरल सरकार ने अपनी इंटरनेशनल टूरिज्म प्रमोशन कैंपेन के तहत 41 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया था.इनकी यात्रा, ठहराव और भोजन का पूरा खर्च राज्य सरकार ने उठाया. इन्हीं में एक नाम था 'ट्रैवल विद जो' यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा का.

पर्यटन मंत्री ने दी सफाई, कहा- 'जानबूझकर नहीं किया गया आमंत्रण'

केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा पूरा अभियान पारदर्शी था और अच्छे इरादे से किया गया था. हम कोई ऐसी सरकार नहीं हैं जो जासूसी को बढ़ावा देती हो. मीडिया को समझना चाहिए कि सरकारी सिस्टम कैसे काम करता है. कोई भी यह नहीं जान सकता था कि वह एक जासूस निकलेगी. उन्होंने इसे विपक्ष का "प्रोपेगेंडा" बताते हुए कहा कि सरकार कभी भी जानबूझकर किसी जासूस को नहीं बुलाएगी.

बीजेपी और कांग्रेस का हमला, ‘रेड कारपेट जासूस के लिए?’

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “RTI से खुलासा हुआ कि पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को केरल सरकार ने आमंत्रित किया और टूरिज़्म डिपार्टमेंट के जरिए उसे राजकीय सम्मान भी मिला। भारत माता के पोस्टर बैन, लेकिन पाक जासूसों के लिए रेड कारपेट?” कांग्रेस ने भी सवाल उठाए कि जब ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने वालों की पृष्ठभूमि नहीं जानी जाती, तो यह राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है.

कहां-कहां गई थी ज्योति मल्होत्रा?

RTI दस्तावेज़ों और वीडियो के अनुसार, ज्योति ने केरल में कोच्चि, कोझीकोड, अलप्पुझा, मुन्नार और तिरुवनंतपुरम जैसे पर्यटन स्थलों का दौरा किया था. उसने 'थेय्यम' परफॉर्मेंस और प्राकृतिक दृश्यों पर व्लॉग बनाए, जो अब जांच के घेरे में हैं.

पाकिस्तान से जुड़ाव और गिरफ्तारी

मई 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब ऑपरेशन सिंदूर चला, तो ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़ी थी और उसे बतौर 'एसेट' तैयार किया जा रहा था. एक वायरल वीडियो में वह लाहौर में AK-47 हथियारबंद लोगों के बीच खरीदारी करती नजर आई थी. जिसे देखकर सुरक्षा एजेंसियों ने अनुमान लगाया कि वह आम व्लॉगर नहीं थी.

अब जांच एजेंसियां कर रही हैं उसकी सभी गतिविधियों की पड़ताल

एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या केरल यात्रा के दौरान ज्योति ने कोई संवेदनशील जानकारी जुटाई या रणनीतिक स्थानों की वीडियो रिकॉर्डिंग की. उसके पाक यात्रा और आतंकवादी गतिविधियों के बीच संभावित लिंक की भी पड़ताल हो रही है.