Indian Railways: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने घोषणा की है कि दिल्ली-एनसीआर के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब 15 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी। ये कदम दिवाली और छठ पूजा के दौरान होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।
रेलवे के इस फैसले के तहत नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद स्टेशन पर कोई भी आम यात्री प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीद सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के दौरान दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा बनाए रखने और प्लेटफॉर्म पर भीड़ को सीमित करने के लिए यह फैसला जरूरी था। उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं और अनपढ़ यात्रियों के साथ आने वाले लोग पूछताछ कार्यालय (Enquiry Office) से विशेष अनुमति लेकर प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
रेलवे को उम्मीद है कि 17, 18 और 23 अक्टूबर को स्टेशनों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। इसी दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है।
त्योहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को यह भी निर्देश दिया है कि स्पेशल ट्रेनों की सफाई और हाइजीन का खास ध्यान रखा जाए। बोर्ड ने कहा है कि इन ट्रेनों में कई बार स्पेयर कोच (लंबे समय से इस्तेमाल न हुए डिब्बे) का उपयोग होता है, इसलिए यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता को लेकर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है।
इस तरह रेलवे का यह फैसला त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।