Logo

Delhi News: दिल्ली में बिहार के चार बदमाशों का एनकाउंटर, चुनाव के दौरान वारदात की थी साजिश

दिल्ली के रोहिणी में बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सिग्मा गैंग के चार वांछित बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।

👤 Saurabh 23 Oct 2025 11:42 AM

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात चार बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर बहादुर शाह मार्ग के डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक तक चला।

सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई। यह माना जा रहा है कि ये सभी लोग बिहार चुनाव में कोई वारदात करने की योजना बना रहे थे।

बदमाशों की पहचान और मौत

रंजन पाठक (25)

बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25)

मनीष पाठक (33)

अमन ठाकुर (21)

वे सभी गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ये सभी कथित रूप से सिग्मा गैंग से जुड़े थे।

पुलिस को भी चोटें आईं

एनकाउंटर के दौरान दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए। अभियान का नेतृत्व डीसीपी संजीव यादव कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों की तलाश काफी समय से चल रही थी। बुधवार देर रात उनकी लोकेशन रोहिणी में मिली, जिसके बाद सुरक्षात्मक कार्रवाई की गई।

बिहार में इन बदमाशों का आतंक

ये लोग बिहार में हत्या और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर घटनाओं में वांछित थे। कथित तौर पर ये दिल्ली और नेपाल के बीच घूमकर गिरफ्तारी से बच रहे थे।

रंजन पाठक और बिमलेश महतो पर आर्म्स एक्ट और भारतीय कानून के तहत कई मामले दर्ज हैं।

अमन ठाकुर पर गुड्डू ठाकुर नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इन पर चुनाव में हिंसा और वारदात को अंजाम देने का भी आरोप था।

गिरोह और अन्य बदमाशों की जांच

अब पुलिस इन बदमाशों की कुंडली और नेटवर्क की जाँच कर रही है ताकि अन्य अपराधियों को भी दबोचा जा सके। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस मिलकर राजधानी में गिरोह की गतिविधियों पर निगरानी कर रही हैं। जांचकर्ता यह भी देख रहे हैं कि इस गिरोह का संबंध अन्य संगठित आपराधिक नेटवर्क से कैसे जुड़ा हुआ था।