बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब राज्य की निगाहें दूसरे चरण और मतगणना पर टिकी हैं. चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी.
चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम किए हैं. मुजफ्फरपुर में मतगणना के लिए बाजार समिति परिसर को चुना गया है, जहां तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
प्रवेश द्वारों पर कड़ी फ्रिस्किंग (तलाशी) की जाएगी और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर सुरक्षा में चूक न हो सके.
चुनाव आयोग ने कहा है कि मतगणना की पारदर्शिता में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. स्ट्रांग रूम को उच्चतम सुरक्षा मानकों के तहत तैयार किया गया है, जहां केवल अधिकृत अधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे हैं ताकि 14 नवंबर को मतगणना बिना किसी बाधा के पूरी हो सके.
सूत्रों के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे के बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे.
प्रशासन और चुनाव आयोग दोनों मतगणना को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं. लक्ष्य है कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो. 14 नवंबर की शाम तक बिहार के नए राजनीतिक समीकरण सामने आने की उम्मीद है.