शुभमन गिल आज भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे गिल को क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. लेकिन शायद खुद शुभमन गिल ने भी यह नहीं सोचा होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा. जब 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें शुभमन गिल का नाम देखकर नहीं बल्कि नाम न देखकर हर कोई हैरान रह गया.
यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि गिल हाल ही तक टी20 टीम के उपकप्तान थे. अचानक उन्हें टीम से बाहर कर देना फैंस के लिए बड़ा झटका था. अब इस फैसले पर शुभमन गिल ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर सवाल पूछा गया. गिल ने बेहद शांत और सकारात्मक अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में मुझे जहां होना चाहिए, मैं वहीं हूं. जो मेरी किस्मत में लिखा है, उसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता.”
गिल ने साफ कहा कि वह चयनकर्ताओं के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उन्हें इस फैसले से कोई शिकायत नहीं है.
शुभमन गिल ने यह भी कहा कि वह भारतीय टी20 टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देते हैं. उनका मानना है कि टीम के खिलाड़ी पूरी मेहनत करेंगे और देश के लिए ट्रॉफी जीतकर लाने की कोशिश करेंगे. गिल ने कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर आपका भरोसा यही होता है कि आप अच्छा खेलें और अपनी टीम को जीत दिलाएं.” उनके इस बयान से साफ दिखता है कि निराशा के बावजूद उनका आत्मविश्वास और सोच बेहद मजबूत है.
अगर पिछले टी20 प्रदर्शन की बात करें तो शुभमन गिल का हालिया रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. उस सीरीज में तीन पारियों में वह सिर्फ 32 रन ही बना पाए थे और एक मैच में बिना खाता खोले आउट भी हुए थे.
पांचवें टी20 मैच में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला और उन्होंने 22 गेंदों में 37 रनों की तेज पारी खेली. माना जा रहा है कि इसी प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं का भरोसा संजू सैमसन पर बढ़ा.
संभावना जताई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारतीय टीम की ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल फिलहाल वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर पूरा फोकस कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर उनकी परीक्षा होगी.
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ा झटका होता है, लेकिन शुभमन गिल ने जिस परिपक्वता और धैर्य के साथ प्रतिक्रिया दी है, वह बताता है कि वह लंबे रेस के घोड़े हैं. आने वाले समय में गिल एक बार फिर टी20 टीम में दमदार वापसी कर सकते हैं.
फिलहाल फैंस की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर होगी, जहां कप्तान शुभमन गिल से बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं.