Logo

IPL 2025: 17 साल बाद चैंपियन बनी आरसीबी, कोहली हुए भावुक

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी चुनी। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 43 रन की अहम पारी खेली

👤 Saurabh 03 Jun 2025 11:44 PM

RCB Won Trophy: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी को यह ऐतिहासिक जीत मिली। मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने बनाए 190 रन

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 43 रनों की अहम पारी खेली। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके।

पंजाब की अच्छी शुरुआत, लेकिन नहीं संभल पाई पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्य और इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह ने पहले 5 ओवर में 43 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके बाद जोश हेजलवुड ने प्रियांश (24 रन) को आउट कर साझेदारी तोड़ी।

इसके बाद प्रभसिमरन और जोश इंग्लिश ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 9वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने प्रभसिमरन (26 रन) को आउट कर दिया। उसी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मिडिल ऑर्डर नहीं दिखा पाया दम

जोस इंग्लिश (39 रन) और नेहाल वढ़ेरा के बीच थोड़ी साझेदारी बनी, लेकिन 13वें ओवर में इंग्लिश भी क्रुणाल पंड्या का शिकार बन गए। नेहाल वढ़ेरा (15 रन) और मार्कस स्टोइनिस को 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने लगातार झटके दिए। अगली ही ओवर में उमरजई भी आउट हो गए।

शशांक की जुझारू कोशिश नाकाम

शशांक सिंह एक छोर पर डटे रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, जो वे बना नहीं सके। इस तरह पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई और RCB ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने 17 साल का सूखा खत्म किया।