Logo

MI vs PBKS: अगर बारिश ने रोका क्वालीफायर-2, तो कौन भिड़ेगा RCB से फाइनल में?

यदि 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मैच मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो मैच का परिणाम लीग चरण की अंक तालिका के आधार पर तय किया जाएगा।

👤 Saurabh 31 May 2025 06:32 PM

MI vs PBKSमुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनका मुकाबला 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगाएंगी। लेकिन अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया।

अगर 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो मैच का नतीजा लीग चरण की अंक तालिका के आधार पर तय किया जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहले ही क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है। अब यह तय होना बाकी है कि फाइनल में RCB का सामना किस टीम से होगा, मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स से। दोनों टीमें 1 जून को क्वालिफायर-2 में आमने-सामने होंगी और जीतने वाली टीम RCB के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

हालांकि, अगर इस मैच में बारिश बाधा बनती है, तो क्या होगा? इसको लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं। नियमों के अनुसार, बारिश की स्थिति में पहले मैच रेफरी और अंपायर्स तय करेंगे कि क्या खेल को किसी भी फॉर्मेट में शुरू किया जा सकता है।

यदि पूरी कोशिशों के बावजूद मुकाबला पूरे 20 ओवर का नहीं हो पाता, तो उसे 5 ओवर प्रति पारी तक सीमित किया जा सकता है। अगर 5 ओवर भी संभव नहीं हुए, तो मुकाबला 1-1 ओवर के सुपर ओवर में कराया जा सकता है।

क्या होगा अगर MI vs PBKS मैच रद्द हो गया?

लेकिन अगर मौसम ने पूरी तरह साथ नहीं दिया और एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी, तो फिर फाइनल में जगह लीग स्टेज की अंक तालिका में ऊपर रही टीम को दी जाएगी। इस स्थिति में पंजाब किंग्स, जिन्होंने लीग चरण में 19 अंक हासिल किए थे, मुंबई इंडियंस (16 अंक) की तुलना में आगे थे। इसलिए, यदि मैच रद्द होता है, तो पंजाब किंग्स फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी।