KKR vs SRH: कोलकाता नाइटराइडर्स की धमाकेदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली KKR की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। इससे पहले टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मुकाबले में उसने शानदार वापसी की।
इस जीत के साथ KKR ने पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है और 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि SRH को हार के बाद तगड़ा झटका लगा है और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।
KKR की दमदार बल्लेबाजी, 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि दोनों ओपनर सिर्फ 16 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला।
SRH की बल्लेबाजी हुई बुरी तरह फ्लॉप, KKR के गेंदबाजों ने मचाई तबाही
200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आई और KKR के घातक गेंदबाजों के आगे बेबस दिखी। SRH की पूरी टीम सिर्फ 16.4 ओवरों में 120 रन बनाकर ढेर हो गई।
SRH के दिग्गज बल्लेबाज भी इस मुकाबले में फ्लॉप रहे: