Logo

पत्नी की पिटाई से परेशान युवक ने मांगी पुलिस से मदद

मध्य प्रदेश के पन्ना में युवक ने पत्नी की मारपीट से तंग आकर पुलिस से मदद मांगी, CCTV फुटेज में पिटाई की पुष्टि हुई।

👤 Samachaar Desk 04 Apr 2025 01:31 AM

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी पत्नी की मारपीट से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचा। युवक ने आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी उसे लगातार पीटती है और वह उससे बचना चाहता है। मामला तब और गंभीर हो गया जब घटना का CCTV फुटेज सामने आया, जिसमें उसकी पत्नी उसे बेरहमी से मारते हुए दिख रही है।

पत्नी की मारपीट से परेशान युवक ने दी शिकायत

पीड़ित युवक लोकेश ने बताया कि उसकी शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार आक्रामक रहा है। वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाती है और बात-बात पर मारपीट करने लगती है। उसने पुलिस को बताया कि वह अब इस घरेलू हिंसा से तंग आ चुका है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।

घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लोकेश की पत्नी उसे बेरहमी से मारती हुई नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

लोकेश ने पुलिस से अनुरोध किया कि उसे इस प्रताड़ना से बचाया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं और पीड़ित व उसकी पत्नी दोनों से पूछताछ करेंगे। इस मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी

यह घटना उन पुरुषों के लिए भी एक उदाहरण है जो घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण सामने नहीं आ पाते। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।