Logo

Ind vs SA: टीम इंडिया की घर वापसी, बड़े नामों की एंट्री और नए चेहरों की उम्मीदें! देंखे संभावित स्क्वाड

Ind vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज जल्द शुरू होने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की एंट्री, और संभावित स्क्वाड के बारे में जानें.

👤 Samachaar Desk 17 Nov 2025 03:59 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब सीरीज शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है और ऐसे में फैंस की उत्सुकता चरम पर है. कई महीनों बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को साथ खेलते देखेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दोनों अब फिर से सफेद बॉल क्रिकेट में उतरने के लिए तैयार हैं.

बीसीसीआई बहुत जल्द वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकता है. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी के संकेत भी मिल रहे हैं, जो टीम को और मजबूत बना सकते हैं.

श्रेयस अय्यर बाहर, उनकी जगह कौन?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. मिडिल ऑर्डर में अय्यर अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए अब फैंस के मन में सवाल है—उनकी जगह कौन लेगा? ऐसे में चौथे नंबर पर ऋषभ पंत एक मजबूत विकल्प बनकर उभरते हैं. पंत पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और उनकी फॉर्म भी बढ़िया दिखी है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी मिडिल ऑर्डर में स्थिरता ला सकती है.

हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की वापसी से मजबूती

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चोट के कारण बाहर रहे हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं. ऐसे में टी20 और वनडे दोनों में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है. उधर, ऋषभ पंत भी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट चुके हैं. इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के बाद पंत के लिए वापसी आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने दमदार रिटर्न किया है. अब वनडे सीरीज में उनकी मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा प्लस हो सकती है.

ओपनिंग: रोहित और गिल फिर दिखाएंगे दम

वनडे में भारत की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल करते हैं. गिल पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे, लेकिन अच्छी खबर यह है कि उनकी गर्दन का दर्द अब ठीक हो चुका है और वह अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. विराट कोहली नंबर 3 पर अपनी जगह मजबूत बनाए रखते हैं. रोहित, गिल और कोहली का बल्लेबाजी क्रम किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौती बन सकता है.

जसप्रीत बुमराह पर संशय

टीम के सबसे बड़े मैच-विनर जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए हो सकता है कि वह वनडे सीरीज का हिस्सा न बनें. हालांकि, टी20 में उनकी वापसी की उम्मीद है.

भारत का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • 30 नवंबर — रांची (1:30 PM)
  • 3 दिसंबर — रायपुर (1:30 PM)
  • 6 दिसंबर — विशाखापट्टनम (1:30 PM)