Logo

पंजाब में निवेश का न्योता: CM भगवंत मान ने उद्योगपतियों से की अपील

गुरुग्राम में आयोजित रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने का आग्रह किया।

👤 Saurabh 30 Sep 2025 10:59 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब उद्योग के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और विकास के अनुकूल माहौल प्रदान करता है।

गुरुग्राम में रोड शो

गुरुग्राम में आयोजित रोड शो के दौरान पंजाब के प्रतिनिधिमंडल ने कई बड़े उद्योगपतियों और कंपनियों के साथ बातचीत की। इनमें हीरो साइकिल्स, राल्सन इंडिया, अंबर एंटरप्राइजेज, यूनो मिंडा, जीएमआर एयरपोर्ट्स और डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स जैसी नामी कंपनियां शामिल थीं। इन चर्चाओं में मोबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, टायर निर्माण, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, नवीकरणीय ऊर्जा, ऑटोमोटिव पार्ट्स और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों पर चर्चा की गई।

पारदर्शी शासन और विश्वस्तरीय सुविधाएं

मुख्यमंत्री मान ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि पंजाब "निवेशक-प्रथम" राज्य है। उन्होंने पारदर्शी शासन, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और इन्वेस्ट पंजाब जैसे एकीकृत नियामक की मदद से उद्योगों को हर संभव सुविधा और सहयोग देने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि राज्य में निवेश करने वालों को तेज, सरल और जिम्मेदार सेवाएं मिलेंगी।

प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन 2026 की तैयारी

यह रोड शो आने वाले "प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन 2026" की तैयारी का हिस्सा था। इस बड़े आयोजन से पहले राज्य सरकार देश-विदेश के निवेशकों से मुलाकात कर रही है ताकि उन्हें पंजाब में उद्योग लगाने और विस्तार करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इनोवेशन और उद्योग जगत से संवाद

जेनपैक्ट के संस्थापक और पंजाब इनोवेशन मिशन के अध्यक्ष प्रमोद भसीन ने भी इस मौके पर उद्योग जगत के लोगों और पंजाब के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। उन्होंने पंजाब को इनोवेशन और नए उद्योगों के लिए बेहतरीन जगह बताया।