Logo

खामेनेई के पोस्टर से सिगरेट जलाने वाली मोहतरमा कौन हैं?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई, जिसमें एक लड़की ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के जलते पोस्टर से सिगरेट जलाती नजर आई।

👤 Saurabh 12 Jan 2026 10:18 PM

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के जलते हुए पोस्टर से सिगरेट जला रही थी। वहीं अब खबर आ रही है कि इस लडकी की पहचान कर ली गई है। इस लड़की का नाम मोर्टेशिया एडम्स है और उसने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यही नाम का यूज किया है।

जानकारी के लिए बता दे कि मोर्टेशिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह खामेनेई को सुप्रीम लीडर नहीं मानती, बल्कि उनके अनुसार वह तानाशाह हैं।

खामेनेई के पोस्टर से सिगरेट जलाने वाली लड़की कहां रहती है?

खामेनेई के पोस्टर से सिगरेट जलाने वाली लड़की मोर्टेशिया फिलहाल कनाडा में रहती हैं। उनका कहना है कि वह अपने ईरानी दोस्तों के लिए संदेश देना चाहती थीं कि भले ही वह भौतिक रूप से दूर हैं लेकिन उनकी आत्मा उनके साथ है। उनका यह काम दुनिया का ध्यान ईरान में महिलाओं और आम लोगों पर हो रहे अत्याचार की तरफ खींचने के लिए था।

क्यों जलाया पोस्टर

मोर्टेशिया ने बताया कि ईरान में खामेनेई की तस्वीर जलाना अपराध माना जाता है और इस पर सजा-ए-मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह खामेनेई को सुप्रीम लीडर नहीं मानतीं और ईरान में महिलाओं के हालात बेहद कठिन हैं। उनका कहना था कि अगर महिलाओं को थोड़ी आजादी मिले तो वह दिखा दें कि उन्हें किन हालात से गुजरना पड़ता है।

हिजाब और ईरान में संघर्ष

मोर्टेशिया ने कहा कि उन्हें हिजाब से सख्त नफरत है। उन्होंने बताया कि एक दिन ईरानी पुलिस उनके घर आई, उनके पिता को धक्का देकर गिरा दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन बाद रिहा होने के बाद उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया। सबसे पहले वे तुर्की गईं और फिर कनाडा का वीज़ा मिला।

डिजिटल ब्लैकआउट के बीच सच्चाई बताना

मोर्टेशिया ने आगे कहा कि ईरान में डिजिटल ब्लैकआउट की वजह से दुनिया से संपर्क मुश्किल है। इसीलिए ईरान से बाहर रहते हुए ही लोग अपनी आवाज उठाते हैं और दुनिया को यह बताते हैं कि ईरान में नागरिकों और महिलाओं के साथ क्या हो रहा है।