Logo

राजस्थान को रेलवे का बड़ा तोहफा… बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट तक दौड़ेंगी दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस!

राजस्थान को रेलवे से बड़ा तोहफा मिला है. बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी. बीकानेर से दिल्ली का सफर सिर्फ 6 घंटे में और जोधपुर से दिल्ली मात्र 8 घंटे में पूरा होगा.

👤 Samachaar Desk 22 Aug 2025 09:11 PM

भारतीय रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है. प्रदेश से अब दिल्ली कैंट के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. रेलवे बोर्ड को प्रस्तावित टाइम टेबल भेज दिया गया है और उम्मीद है कि सितंबर के पहले हफ्ते से ये दोनों ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी.

राजस्थान को डबल गिफ्ट

फिलहाल राजस्थान में कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं अजमेर-चंडीगढ़, उदयपुर-आगरा कैंट, उदयपुर-जयपुर और जोधपुर-साबरमती. अब इस सूची में बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट तक चलने वाली दो नई हाई-स्पीड ट्रेनें भी शामिल हो जाएंगी. इससे पश्चिमी राजस्थान के यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर का एक नया विकल्प मिलेगा.

बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत: टाइमिंग और स्टॉपेज

बीकानेर से वंदे भारत सुबह 5:45 बजे खुलेगी और दोपहर 11:50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. यानी 447 किलोमीटर की दूरी केवल 6 घंटे 5 मिनट में पूरी होगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4:45 बजे दिल्ली कैंट से निकलेगी और रात 11:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी. रास्ते में रतनगढ़, चूरू और रेवाड़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. पहले जहां बीकानेर से दिल्ली की यात्रा में 8 से 9 घंटे लगते थे, वहीं अब यह सफर काफी छोटा और आरामदायक हो जाएगा.

जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत: तेज और सुविधाजनक सफर

जोधपुर से निकलने वाली वंदे भारत सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. यानी 605 किलोमीटर का सफर महज 8 घंटे में पूरा होगा. वापसी में यह ट्रेन दिल्ली कैंट से शाम 3:10 बजे चलेगी और रात 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इस दौरान यह डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशनों पर रुकेगी.

यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस होंगी. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. यात्रियों के लिए एसी कोच, झटका रहित सफर, सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी अलार्म, विशेष शौचालय और फायर सेफ्टी सिस्टम उपलब्ध होगा. दिव्यांग यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

क्या होगा फायदा?

इन दोनों नई ट्रेनों की शुरुआत से पश्चिमी राजस्थान के यात्रियों का दिल्ली से कनेक्शन और मजबूत होगा. तेज़ और आरामदायक यात्रा का लाभ आम लोगों के साथ-साथ व्यापार, उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को भी मिलेगा. अब बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली की दूरी पहले से कहीं अधिक आसान और सुखद हो जाएगी.