Logo

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने की सगाई, जानिए कौन हैं होने वाली, कब बजेगी शादी की शहनाई!

Raihan Vadra Engagement: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है. दोनों ही आर्ट और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं और जल्द शादी के कयास लगाए जा रहे हैं.

👤 Samachaar Desk 30 Dec 2025 01:38 PM

Raihan Vadra Engagement: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है. इस खबर के सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि यह युवा कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है, हालांकि फिलहाल शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

सात साल का रिश्ता, अब मिला नया नाम

बताया जा रहा है कि रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हाल ही में रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी है. अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है, जिससे दोनों परिवारों के बीच संपर्क पहले से ही बना हुआ था.

शादी को लेकर क्या है अपडेट?

रेहान और अवीवा की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है. परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शादी से जुड़ा फैसला आपसी सहमति और पारिवारिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए बाद में लिया जाएगा. फिलहाल सगाई के बाद दोनों परिवार निजी तौर पर खुशियां मना रहे हैं और किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम की जानकारी सामने नहीं आई है.

कौन हैं अवीवा बेग? जानिए उनकी प्रोफेशनल पहचान

अवीवा बेग सिर्फ एक राजनीतिक परिवार से जुड़ने वाली शख्सियत नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी अलग पहचान खुद बनाई है. पेशे से वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और पिछले करीब पांच सालों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. उनकी फोटोग्राफी को देश की कई प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों में सराहा गया है.

नामी आर्ट एग्जीबिशन में दिख चुका है अवीवा का काम

वर्ष 2023 में अवीवा बेग ने मेथड गैलरी के साथ आयोजित ‘यू कैनॉट मिस दिस’ नाम की प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. इसके अलावा, इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम में भी उनकी फोटोग्राफी को खास पहचान मिली.

इससे पहले साल 2019 में द क्वोरम क्लब में आयोजित ‘द इल्यूज़री वर्ल्ड’ और 2018 में इंडिया डिजाइन आईडी (K2 इंडिया) में भी वह अपने फोटोग्राफी प्रोजेक्ट्स पेश कर चुकी हैं.

अपनी कंपनी भी चलाती हैं अवीवा बेग

अवीवा बेग एटेलियर 11 (Atelier 11) नाम की एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी की सह-संस्थापक भी हैं. यह कंपनी देशभर की कई बड़ी एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम कर रही है. इस तरह अवीवा ने कम उम्र में ही प्रोफेशनल दुनिया में मजबूत पकड़ बना ली है.

रेहान वाड्रा: आर्ट की दुनिया में पहचान

रेहान वाड्रा भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह पेशे से इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. उन्होंने ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो एग्जीबिशन आयोजित की थी, जिसे कला प्रेमियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

इसके अलावा कोलकाता में ‘द इंडिया स्टोरी’ नाम से उनकी एक और प्रदर्शनी लग चुकी है. दिसंबर 2022 में आयोजित उनकी दूसरी एग्जीबिशन को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.

पढ़ाई-लिखाई और फैमिली बैकग्राउंड

रेहान वाड्रा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली, देहरादून और लंदन की SOAS यूनिवर्सिटी से पूरी की है. वह पूरी तरह से कला और विजुअल आर्ट की दुनिया में सक्रिय हैं. रेहान की एक छोटी बहन भी हैं, मिराया वाड्रा.

लोकसभा चुनाव के दौरान रेहान और मिराया की वोट डालते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और युवाओं की राजनीतिक जागरूकता के तौर पर देखा गया.

युवा जोड़ी को मिल रही बधाइयां

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. लोग इस जोड़ी को एक क्रिएटिव और मॉडर्न कपल के रूप में देख रहे हैं, जिसने अपनी-अपनी फील्ड में अलग पहचान बनाई है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों कब शादी के बंधन में बंधते हैं.