आज 8 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है, जबकि निवेशकों के लिए यह थोड़ा चौंकाने वाला दिन रहा. बीते कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड बना रहे सोने-चांदी के दामों में आज अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. एक ही झटके में चांदी 12 हजार रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई, वहीं सोने की कीमत में भी 1200 रुपये से अधिक की गिरावट देखने को मिली.
आज चांदी के भाव में सबसे बड़ा झटका देखने को मिला. बिना जीएसटी चांदी की कीमत 12,225 रुपये गिरकर 2,35,775 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अगर जीएसटी जोड़ दें तो चांदी का रेट अब 2,42,848 रुपये प्रति किलो हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि बुधवार को ही चांदी बिना जीएसटी 2,48,000 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर बंद हुई थी. यानी सिर्फ एक दिन में चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर से सीधे 12 हजार रुपये से ज्यादा नीचे आ गई.
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है. आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 1,232 रुपये सस्ता होकर 1,35,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं, जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 1,39,506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. अगर तुलना करें तो 29 दिसंबर 2025 को सोना बिना जीएसटी 1,38,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था. उस हिसाब से अब सोना करीब 2,718 रुपये सस्ता हो चुका है.
आज सिर्फ 24 कैरेट ही नहीं, बल्कि सभी कैरेट के सोने के दाम नीचे आए हैं.
आज जारी किए गए ये सभी भाव इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा तय किए गए हैं. IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है-एक बार दोपहर करीब 12 बजे और दूसरी बार शाम करीब 5 बजे. फिलहाल जो रेट बताए गए हैं, वे दोपहर 12 बजे के हैं. इन दामों में अभी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होता, जो ज्वैलरी खरीदते समय अलग से देना पड़ता है.
लगातार तेजी के बाद आई इस गिरावट को कई लोग खरीदारी का अच्छा मौका मान रहे हैं. खासकर शादी-विवाह या निवेश के लिए सोना-चांदी लेने की सोच रहे लोगों के लिए आज के दाम राहत भरे कहे जा सकते हैं. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, इसलिए खरीद से पहले रेट पर नजर रखना जरूरी है.