रिसमस वीकेंड आते ही हर कोई चाहता है कि घर बैठे परिवार के साथ कुछ हल्का-फुल्का और एंटरटेनिंग देखा जाए. ऐसे में सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद जब फिल्में ओटीटी पर आती हैं, तो उनका मजा दोगुना हो जाता है. इस क्रिसमस पर साउथ सिनेमा की दो शानदार फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं, जिनमें कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. हम बात कर रहे हैं ‘रिवॉल्वर रीटा’ और ‘आंध्र किंग तालुका’ की, जिन्हें दर्शकों से थिएटर में शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म एक आम लड़की रीटा की कहानी दिखाती है, जिसकी जिंदगी एक गलतफहमी के कारण पूरी तरह बदल जाती है. रीटा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है, लेकिन अचानक उसका परिवार दो खतरनाक गैंग्स की लड़ाई के बीच फंस जाता है.
परिवार पर मंडराते खतरे के बीच रीटा खुद को कमजोर नहीं पड़ने देती. वह अपनी समझदारी, हिम्मत और आत्मविश्वास के दम पर गुंडों का सामना करती है और अपने परिवार को बचाने की कोशिश करती है. फिल्म में कॉमेडी और क्राइम का ऐसा संतुलन दिखाया गया है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है.
थिएटर में रिलीज के बाद ‘रिवॉल्वर रीटा’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन औसत रहा. कम बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, कहानी और कीर्ति सुरेश की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. अगर आप यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो क्रिसमस के दिन इसे ओटीटी पर जरूर देख सकते हैं. खास बात यह है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम समेत कई भाषाओं में उपलब्ध होगी.
दूसरी फिल्म है ‘आंध्र किंग तालुका’, जो एक एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा है. यह फिल्म 27 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे ओटीटी पर लाने का फैसला लिया गया है. फिल्म में राम पोथिनेनी, उपेंद्र और भाग्यश्री बोरसे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. कहानी और निर्देशन महेश बाबू पचिगोल्ला ने किया है.
फिल्म की कहानी सागर नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सुपरस्टार “आंध्र किंग” सूर्या कुमार का जबरदस्त फैन है. उसकी पूरी दुनिया अपने आइडल के आसपास ही घूमती है. फिल्म में फैनडम की दीवानगी, सपनों और हकीकत के बीच की टकराहट को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है.
‘आंध्र किंग तालुका’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी उपलब्ध होगी. अगर आपको एक्शन के साथ कॉमेडी और इमोशनल ड्रामा पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है.
अगर इस क्रिसमस आप घर बैठे मनोरंजन करना चाहते हैं, तो ‘रिवॉल्वर रीटा’ और ‘आंध्र किंग तालुका’ दोनों ही फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए. एक तरफ महिला किरदार की ताकत और कॉमेडी है, तो दूसरी तरफ फैनडम की दीवानगी और इमोशन्स. इस क्रिसमस ओटीटी पर साउथ सिनेमा का मजा दोगुना होने वाला है.