Logo

Christmas Bank Holidays: इस हफ्ते के 7 दिन में से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी नोट कर ले डेट...!

Christmas Bank Holidays: दिसंबर 2025 में बैंकों की कुल 19 छुट्टियां होंगी. 22-28 दिसंबर के सप्ताह में क्रिसमस और चौथे शनिवार के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, खासकर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में 5 दिन लगातार.

👤 Samachaar Desk 21 Dec 2025 07:25 PM

Christmas Bank Holidays: दिसंबर का महीना और साल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर हैं. इस महीने क्रिसमस और नववर्ष जैसे बड़े त्योहार आते हैं. ऐसे समय में बैंकों की छुट्टियां भी लंबी हो जाती हैं। इस लेख में हम आपको दिसंबर के बैंकों की छुट्टियों और अलग-अलग राज्यों में बंद होने के दिन के बारे में जानकारी देंगे.

दिसंबर में कुल कितने दिन बैंक बंद रहेंगे?

दिसंबर 2025 में बैंकों की छुट्टियों का कुल आंकड़ा 19 दिन है. इसमें 4 रविवार और 2 शनिवार की नियमित छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों की वजह से 13 अतिरिक्त छुट्टियां होंगी.

साल के इस महीने में निम्नलिखित तारीखों को सभी बैंक बंद रहेंगे:

7, 14, 21, 28 दिसंबर – रविवार 13, 27 दिसंबर – शनिवार

इसके अलावा, 22 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में क्रिसमस और महीने के चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.

इस हफ्ते किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?

इस हफ्ते विभिन्न राज्यों में बैंकों की छुट्टियां इस प्रकार हैं:

22 दिसंबर – सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग के अवसर पर सभी बैंक बंद

24 दिसंबर – मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सभी बैंक बंद

25 दिसंबर – पूरे देश में क्रिसमस के मौके पर सभी बैंक बंद

26 दिसंबर – मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बैंक बंद

27 दिसंबर – नागालैंड में क्रिसमस सेलिब्रेशन और पूरे देश में चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद

28 दिसंबर – रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद

किन राज्यों में 5 दिन लगातार बैंकों की छुट्टी?

पूर्वोत्तर के राज्यों में दिसंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां रहेंगी.

मिजोरम, नागालैंड और मेघालय – 24, 25, 26, 27 और 28 दिसंबर तक लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. 29 दिसंबर को बैंक खुलेंगे, जबकि 30 दिसंबर को फिर से एक दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. इस तरह, इस महीने बैंकों की छुट्टियों की जानकारी जानकर आप अपने जरूरी कामों की योजना आसानी से बना सकते हैं.