Logo

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को किया अपनी पार्टी में शामिल।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन) अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पहले उम्मीदवार की

👤 Samachaar Desk 10 Dec 2024 02:58 PM

आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, जो 2020 के दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं, अब एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन) में शामिल हो गए हैं। पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। ताहिर हुसैन पर आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या समेत कई गंभीर आरोप हैं।

मुस्तफाबाद क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता चुनाव परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे आम आदमी पार्टी के लिए यह राजनीतिक समीकरण चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ताहिर हुसैन की उम्मीदवारी ने राजनीतिक गलियारों में बहस छेड़ दी है, जिससे आगामी चुनावों में कड़ी टक्कर की संभावना बढ़ गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल, मुस्तफाबाद से होंगे उम्मीदवार