Logo

आपके आधार कार्ड पर भी चल रहा कोई लोन? जानें कैसे करें चेक

Aadhar Card: आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल बढ़ रहा है, जिससे फर्जी लोन का खतरा है. घर बैठे क्रेडिट रिपोर्ट और बैंक ऐप से जांच करें, और फर्जी लोन पाए तो RBI या पुलिस में शिकायत करें.

👤 Samachaar Desk 11 Jan 2026 04:38 PM

Aadhar Card Fake Loan Check: आज के डिजिटल समय में आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है. बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन और सरकारी सेवाओं में इसके बिना काम करना मुश्किल है. लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे ही इसका गलत इस्तेमाल भी बढ़ने लगा है. कई लोग अनजाने में अपने नाम पर चल रहे फर्जी लोन का शिकार हो जाते हैं. अचानक बैंक की कॉल, नोटिस या खराब क्रेडिट स्कोर से उन्हें इसका पता चलता है. अच्छी बात ये है कि आप घर बैठे ही ये जांच सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन है या नहीं.

आधार से जुड़े फर्जी लोन का खतरा

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का सबसे बड़ा खतरा फर्जी लोन है. ठग आपके आधार का इस्तेमाल कर आपके नाम पर लोन ले सकते हैं. अधिकतर लोग तब इसका पता पाते हैं जब बैंक से रिकवरी कॉल आती है या उनका क्रेडिट स्कोर गिरता है. ये समस्या उन लोगों के साथ ज्यादा होती है जिन्होंने कहीं आधार की कॉपी या डिटेल्स शेयर की होती हैं. इसलिए हर व्यक्ति के लिए समय-समय पर जांच करना जरूरी है.

क्रेडिट रिपोर्ट से जांच कैसे करें

अपने नाम पर कोई लोन है या नहीं, ये जानने का सबसे भरोसेमंद तरीका क्रेडिट रिपोर्ट है. इसके लिए आप CIBIL, Experian या Equifax जैसी एजेंसियों की वेबसाइट पर जाकर फ्री रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप [www.cibil.com](https://www.cibil.com) पर जाकर अपना पैन कार्ड, आधार नंबर और कुछ बेसिक जानकारी डाल सकते हैं.

क्रेडिट रिपोर्ट में आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री होती है। इसमें सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होती है. अगर कोई ऐसा लोन दिखे जिसे आपने नहीं लिया है, तो यह चेतावनी का संकेत है.

बैंक अकाउंट और आधार से लोन चेक करें

कई बैंक और NBFC अपने ग्राहकों को आधार नंबर से जुड़े लोन देखने की सुविधा देते हैं. इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना होगा. आधार नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन पूरा करने पर आपके नाम से जुड़े सभी लोन की जानकारी मिल जाती है.

अगर वहां कोई अनजान लोन दिखाई दे, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें. ये तरीका तेज और आसान है और घर बैठे किया जा सकता है.

फर्जी लोन मिलने पर शिकायत कैसे करें

अगर क्रेडिट रिपोर्ट में कोई फर्जी लोन दिखे, तो समय न गंवाएं. आप भारतीय रिजर्व बैंक के पोर्टल [https://sachet.rbi.org.in](https://sachet.rbi.org.in) पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

साथ ही, नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल में भी रिपोर्ट दर्ज कराना जरूरी है. समय पर शिकायत करने से आपका क्रेडिट रिकॉर्ड और पैसा दोनों सुरक्षित रह सकते हैं.

आधार की सुरक्षा से बचाएं अपना पैसा

आधार नंबर को बिना जरूरत किसी के साथ शेयर करना सबसे बड़ी गलती हो सकती है. हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट और ऐप पर ही आधार से जुड़े OTP या जानकारी डालें.

इसके अलावा, समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना न भूलें. ये छोटी सी सावधानी आपको बड़े आर्थिक नुकसान से बचा सकती है. डिजिटल जमाने में सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है.