Logo

SSKTK : जान्हवी कपूर नहीं ये एक्ट्रेस थी सनी संस्कारी की हीरोइन

जान्हवी कपूर को सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में आलिया भट्ट की जगह कास्ट किया गया है. फिल्म जान्हवी के लिए खास बनी है और आलिया कभी इसका हिस्सा नहीं थीं.

👤 Samachaar Desk 03 Oct 2025 09:29 PM

साल 2023 के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने करियर में जबरदस्त प्रगति की है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट जान्हवी कपूर ने शानदार एक्टिंग की है. इससे पहले दोनों की जोड़ी फिल्म 'बवाल' में भी देखी गई थी, जो लोगों को काफी पसंद आई थी.

क्या सच में आलिया भट्ट थीं इस फिल्म की पहली पसंद?

हाल ही में खबरें आईं कि इस फिल्म में जान्हवी कपूर की जगह पहले आलिया भट्ट को कास्ट किया जाना था. लेकिन इस बात की सच्चाई खुद फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान ने सामने रखी है. उन्होंने साफ कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट जान्हवी कपूर के लिए ही लिखी गई थी और ये पूरी तरह से उनके किरदार के हिसाब से बनाई गई थी.

शशांक ने बताया, "मैं आलिया के शेड्यूल से वाकिफ था और जानता था कि आने वाले 2-3 सालों तक वे व्यस्त रहेंगी, इसलिए ये कास्टिंग का सवाल ही नहीं था." उन्होंने ये भी साफ किया कि ये फिल्म 'दुल्हनिया फ्रेंचाइजी' का हिस्सा नहीं है और इसे पूरी तरह से अलग अंदाज में बनाया गया है.

दुल्हनिया फ्रेंचाइजी से अलग है ये फिल्म

शशांक खैतान ने कहा कि दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की फिल्मों जैसे 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद भी उन्होंने जान्हवी, वरुण और करण जौहर से इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा की थी. लेकिन ये फिल्म पूरी तरह से एक अलग कहानी है और इसे जान्हवी के लिए खासतौर पर लिखा गया है.

डायरेक्टर ने ये भी जताया कि वे इस फिल्म के प्रति बेहद उत्साहित हैं और देखना चाहते हैं कि दर्शक इसे कैसे स्वीकार करते हैं.

सभी भ्रमों का हुआ अंत

शशांक खैतान ने ये भी साफ कर दिया कि आलिया भट्ट कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं थीं. जान्हवी कपूर को शुरू से ही इस फिल्म की नायिका के रूप में चुना गया था. वे ये फिल्म लेकर काफी आशान्वित हैं और मानते हैं कि जान्हवी इस भूमिका को बहुत अच्छे से निभा रही हैं.

इस बात से ये साफ हो गया कि जान्हवी कपूर के लिए ये फिल्म उनके करियर का एक अहम पड़ाव साबित हो सकती है और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अलग पहचान बनाने में मदद करेगी.