Logo

'द राजा साब' का बॉक्स ऑफिस ड्रामा, 400 करोड़ की फिल्म, तीन दिन में भी नहीं कमा पाई बजट का आधा हिस्सा!

The Raja Saab: प्रभास की 'द राजा साब' ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ की कमाई की, लेकिन अगले दो दिनों में कमाई में गिरावट आई. तीन दिनों में दुनियाभर में फिल्म ने 158 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अभी भी अपने खर्च को पूरा नहीं कर पाई है.

👤 Ashwani Kumar 12 Jan 2026 01:16 PM

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई है. रिलीज से पहले फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा दा रहा था. फिल्म का रिलीज होते ही प्रभास की एंट्री पर थिएटर में पटाखे फोड़े गए और आरती भी की गई. लेकिन, फिल्म की क्रिटिक्स से प्रतिक्रिया थोड़ी निराशाजनक रही है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. 400 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. हालांकि इसमें दो तेलुगू फिल्मों को पीछे छोड़ने का संतोषजनक पल जरूर रहा.

द राजा साब का ओपनिंग वीकेंड

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ की कमाई की थी, जो फिल्म के लिए एक अच्छा शुरुआत माना जा सकता है. लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 51 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. रविवार को भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में लगभग 20 प्रतिशत की कमी रही. ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 109 करोड़ और ग्रॉस 130 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया.

दुनियाभर में फिल्म की कमाई

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'द राजा साब' ने तीन दिनों में दुनियाभर में 158 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. इस कमाई के साथ फिल्म ने अखांडा 2 (128 करोड़) और मिराई (150 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई हो रही है, उसे देखते हुए 400 करोड़ के बजट को कवर करना मुश्किल लग रहा है. लेकिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी है, जिससे फिल्म को कुछ बढ़त मिलने की उम्मीद है.

फिल्म का डायरेक्शन और स्टार कास्ट

फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है. लीड रोल में प्रभास हैं. प्रभास के अलावा फिल्म में कई बड़े नाम हैं, जैसे संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब.

फैंस की उत्सुकता इस कदर थी कि प्रभास की एंट्री पर थिएटर में लोग खुशियों से झूम उठे थे. उनके क्रेज और उत्साह ने फिल्म को शुरुआत में एक जोरदार पावर पैक्ड लॉन्च दिया, लेकिन बॉक्स ऑफिस की लगातार गिरती कमाई ने दिखा दिया कि फिल्म की पकड़ लंबे समय तक इतनी मजबूत नहीं रह पाई.

क्या मकर संक्रांति छुट्टी फिल्म को फायदा दे सकती है?

फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन बजट को ध्यान में रखते हुए अभी भी फिल्म को वास्तविक लाभ पहुंचाने के लिए ज्यादा समय और सही हॉलिडे फायदेमंद साबित हो सकता है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर मकर संक्रांति की छुट्टी का असर सकारात्मक रहा, तो फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी देखी जा सकती है.

'द राजा साब' में प्रभास के फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ, लेकिन फिल्म की कहानी और प्रदर्शन ने क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिव्यू दिए हैं. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने तोड़-फोड़ कर कुछ रिकॉर्ड्स बनाए हैं, लेकिन 400 करोड़ के बजट को कवर करना अब भी चुनौतीपूर्ण दिखता है. मकर संक्रांति का हॉलिडे शायद फिल्म के लिए बचाव की आखिरी उम्मीद साबित हो.