Pawan Singh Birthday Video: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किया है. वीडियो सामने आते ही फैंस के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कुछ लोग इस वीडियो को लेकर पवन सिंह की निजी जिंदगी से जुड़े नए कयास लगाने लगे हैं.
पवन सिंह के जन्मदिन पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में पवन सिंह अपने दोस्तों और फैंस के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ ज्योति सिंह ने छोटा सा मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने पवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भगवान से उनकी मनोकामनाएं पूरी होने की बात कही.
इस पोस्ट के बाद ये साफ हो गया कि तमाम विवादों और चर्चाओं के बावजूद ज्योति सिंह ने पवन सिंह को सार्वजनिक तौर पर जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि, वीडियो में दिखे कुछ दृश्य अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं.
जिस वीडियो को ज्योति सिंह ने शेयर किया, उसमें पवन सिंह के साथ एक महिला भी नजर आ रही हैं. यह महिला पवन सिंह के बिल्कुल पास खड़ी दिखाई देती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है. यही बात फैंस की नजर में सबसे पहले आई और यहीं से अटकलों का दौर शुरू हो गया.
वीडियो में पवन सिंह उस महिला का हाथ पकड़कर केक काटते हैं. इसके बाद वह महिला की उंगलियों पर लगा केक भी खाते नजर आते हैं. कुछ पलों में पवन सिंह हल्के से डगमगाते हुए दिखते हैं, जिसे देखकर यह महिला उन्हें संभालती भी नजर आती हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में सवाल उठाए, तो कुछ ने सीधे तौर पर यह अंदाजा लगा लिया कि शायद पवन सिंह ने तीसरी शादी कर ली है.
एक यूजर ने कमेंट किया कि लगता है पवन सिंह ने फिर से शादी कर ली है. वहीं, दूसरे ने लिखा कि यह महिला कौन हैं और क्या पवन सिंह की जिंदगी में कोई नया मोड़ आ गया है. देखते ही देखते यह वीडियो चर्चा में आ गया और लोग इसके अलग-अलग मतलब निकालने लगे.
View this post on Instagram
कौन है वीडियो में नजर आ रही महिला?
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला आखिर कौन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह के साथ नजर आ रही महिला अभिनेत्री महिमा सिंह हैं. बताया जा रहा है कि महिमा सिंह इन दिनों पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी फिल्म में काम कर रही हैं.
इसके अलावा, पवन सिंह और महिमा सिंह का नया गाना ‘बनी लाइका’ भी हाल ही में रिलीज हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि वीडियो में दोनों का साथ दिखना किसी निजी रिश्ते से ज्यादा प्रोफेशनल जुड़ाव का हिस्सा है.
पहले भी विवादों में रहे हैं पवन सिंह
यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह की निजी जिंदगी को लेकर चर्चा हो रही हो. इससे पहले भी उनकी शादी और रिश्तों को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं. इसी वजह से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स किसी भी नए वीडियो या तस्वीर को अलग नजर से देखने लगते हैं.
हालांकि, अब तक पवन सिंह या उनकी टीम की ओर से इन अटकलों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, ज्योति सिंह की ओर से शेयर किया गया वीडियो सिर्फ एक जन्मदिन सेलिब्रेशन के तौर पर ही देखा जा सकता है.
जन्मदिन और काम दोनों में व्यस्त पवन सिंह
पवन सिंह का जन्मदिन ऐसे समय पर आया है जब उनका नया गाना रिलीज हुआ है और वह फिल्मों में भी सक्रिय हैं. जन्मदिन के मौके पर जहां फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं यह वीडियो उनकी निजी जिंदगी को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है.
फिलहाल इतना ही साफ है कि वीडियो में दिख रही महिला उनकी को-स्टार हैं और तीसरी शादी की खबरें केवल अटकलें हैं. सच्चाई क्या है, यह तो पवन सिंह या उनके करीबियों के बयान के बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगी.
➤