Logo

Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: पापा का हाथ थाम स्टेज पर पहुंची एक्ट्रेस, शेयर की शादी की ग्लैमरेस फोटोज

Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई इस शादी के बाद कपल ने तस्वीरें साझा कीं और सभी से बधाइयां मिलीं.

👤 Samachaar Desk 12 Jan 2026 02:08 PM

Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने आखिरकार उदयपुर में शादी कर ली. दोनों ने ईसाई रीति-रिवाज से विवाह किया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और कुछ खास दोस्त शामिल हुए. ये शादी सादगी और भावनाओं से भरी रही. 11 जनवरी को प्री-वेडिंग कार्यक्रमों के बाद दोनों ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.

शेयर की गई तस्वीरों में नूपुर और स्टेबिन एक-दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं. एक फोटो में दोनों एक-दूसरे को प्यार से चूमते हुए दिखाई देते हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा. इस तस्वीर में नूपुर अपने पिता का हाथ पकड़कर विवाह स्थल में प्रवेश करती नजर आती हैं. ये पल भावुक होने के साथ-साथ बहुत खास भी था.

सेलेब्स और फैंस की बधाइयां

जैसे ही शादी की तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इस जोड़े को खूबसूरत बताते हुए शुभकामनाएं दीं. हिमांशी खुराना, रूबीना दिलैक, अभिषेक बजाज, शेखर रवजियानी, हिना खान, अमायरा दस्तूर और भूमि त्रिवेदी जैसे कई सितारों ने भी नूपुर और स्टेबिन को नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया. इसके अलावा फैंस ने भी कमेंट्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर की.

ईसाई और हिंदू दोनों परंपराओं का सम्मान

कई लोगों के मन में ये सवाल था कि शादी ईसाई रीति-रिवाज से क्यों हुई. दरअसल, स्टेबिन बेन का जन्म भोपाल में रहने वाले एक मलयाली ईसाई परिवार में हुआ है. अपने परिवार और धर्म की परंपराओं का सम्मान करते हुए कपल ने पहले ईसाई तरीके से शादी करने का फैसला किया. वहीं नूपुर की आस्था और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करने का फैसला लिया है, जिसकी रस्में बाद में पूरी की जाएंगी.

सगाई से शादी तक का सफर

नूपुर और स्टेबिन की सगाई 3 जनवरी को हुई थी. इसके बाद से ही शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं. 9, 10 और 11 जनवरी को प्री-वेडिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस तरह दोनों ने अपने रिश्ते को परिवार और परंपराओं के साथ एक नया नाम दिया.