Katrina Kaif Baby Boy Name: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ माता-पिता बन गए हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर एक साथ पोस्ट शेयर कर अपने नवजात बेटे के नाम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम विहान कौशल रखा गया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने बच्चे की पहली झलक भी दिखाई.
शेयर की गई तस्वीर में बच्चे का छोटा सा हाथ विक्की और कैटरीना के हाथों पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है. ये तस्वीर बहुत सादा और भावनात्मक है. पोस्ट के कैप्शन में दोनों ने लिखा कि उनकी जिंदगी एक पल में बदल गई है और वे इस खुशी के लिए आभारी हैं. उन्होंने अपने बेटे को अपनी रोशनी की किरण बताया.
विहान नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है. इसका मतलब होता है भोर, सुबह, सूर्योदय या नई शुरुआत. इस नाम को एक नए जीवन और नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
बेटे का नाम सामने आते ही फैंस ने इसका एक खास कनेक्शन खोज लिया. विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में उनके किरदार का नाम मेजर विहान सिंह शेरगिल था. इसी वजह से लोग मान रहे हैं कि इस नाम का फिल्म से भी जुड़ाव हो सकता है. सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेजी से फैल गई.
बेटे के नाम की घोषणा के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने कपल को बधाई दी. सबसे पहले ऋतिक रोशन ने पोस्ट पर कमेंट कर खुशी जताई और बच्चे के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा फैंस भी लगातार प्यार भरे संदेश भेज रहे हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया. इससे पहले कपल ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उस समय शेयर की गई तस्वीर में विक्की, कैटरीना के बेबी बंप के साथ नजर आए थे.
विक्की और कैटरीना की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में हुई थी. ये शादी काफी निजी रखी गई थी. हाल ही में कपल ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह भी मनाई. विक्की ने मजाकिया अंदाज में बताया था कि बच्चे के आने के बाद उनकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है.
काम की बात करें तो विक्की कौशल आने वाले समय में संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं कैटरीना फिलहाल अपने परिवार और नए बच्चे के साथ समय बिता रही हैं.