Logo

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग दिखाया प्यार का नया अंदाज, हाथ पर गुदवाया स्पेशल टैटू

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने रिश्ते को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. दोनों ने हाथों पर आधी-आधी लाइन वाला टैटू बनवाया, जो हाथ मिलाते ही एक हो जाता है.

👤 Samachaar Desk 05 Oct 2025 09:43 PM

बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स की बात हो और सोनाक्षी सिन्हा–जहीर इकबाल का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. यह जोड़ी अपने फनी रील्स, मस्तीभरी तस्वीरों और गहरे रिश्ते को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. इस बार भी दोनों ने अपने एक प्यारे से जेस्चर से फैंस का दिल जीत लिया है - उन्होंने अपने हाथों पर एक खास टैटू गुदवाया है, जो उनके रिश्ते की गहराई को खूबसूरती से दर्शाता है.

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति जहीर इकबाल संग एक तस्वीर साझा की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. तस्वीर में दोनों के हाथों पर बना टैटू साफ दिखाई दे रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह टैटू अधूरा-सा है- लेकिन जब दोनों अपने हाथ मिलाते हैं, तो यह एक खूबसूरत लाइन में बदल जाता है. यह डिजाइन उनके प्यार और एक-दूसरे के पूरक होने का प्रतीक है. फैंस इस तस्वीर को देखकर कपल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हर कोई उनके इस अनोखे टैटू को रोमांटिक और सेंसिटिव बता रहा है.

सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार

सोनाक्षी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक-दूसरे की लाइफलाइन…’ यह छोटा-सा कैप्शन भी उनके रिश्ते की गहराई को बखूबी बयां करता है. कुछ ही घंटों में इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस का प्यार झलक रहा है.

एक यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट कपल… आपकी मस्तीभरी वाइब्स बहुत पसंद आती हैं.’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘नजर ना लगे आप दोनों को.’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘ये बहुत प्यारा है, भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे.’ यह साफ है कि सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.

कब और कैसे बंधे थे शादी के बंधन में?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद जून 2024 में शादी की थी. दोनों ने मुंबई में अपने घर पर सादगी से रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के बाद भले ही सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस कपल ने हमेशा पॉजिटिविटी और प्यार से जवाब दिया.

आज दोनों अपने रिश्ते को खुले दिल से जी रहे हैं और हर मौके पर फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर करते हैं. सोनाक्षी-जहीर का यह टैटू सिर्फ एक डिजाइन नहीं, बल्कि उनके रिश्ते की मजबूती और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का प्रतीक है.