Athiya shetty Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने हाल ही में अपने पति और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपना जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस मौके की कई खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें देखकर फैंस उन्हें प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
अथिया ने अपने बर्थडे पोस्ट में एक खास कोलाज शेयर किया, जिसमें उनकी बचपन के जन्मदिन की तस्वीरें शामिल थीं. इन फोटोज में नन्ही अथिया बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान और मासूमियत देखकर फैंस पुराने दिनों की याद में खो गए.
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ लिखा - “जन्मदिन की बातें! प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया... बहुत आभारी हूं.”
अथिया और केएल राहुल हमेशा अपनी केमिस्ट्री के लिए चर्चा में रहते हैं. बर्थडे के मौके पर दोनों की एक प्यारी तस्वीर ने सबका दिल जीत लिया. इस फोटो में अथिया अपने पति राहुल की गोद में बैठी हैं और दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैन्स ने इसे “कपल गोल्स” बताया है.
अथिया के बर्थडे पर एक स्पेशल केक भी तैयार किया गया था, जिस पर लिखा था - “हैप्पी बर्थडे इवारू की मम्मा.” यह प्यारा संदेश देखकर फैंस को याद आया कि कपल हाल ही में अपनी बेटी इवाराह के माता-पिता बने हैं.
जन्मदिन के अवसर पर अथिया के लिए स्पेशल डिनर का भी इंतजाम किया गया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में डिनर मेन्यू की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनसे पता चलता है कि यह शाम स्वादिष्ट खाने और खुशियों से भरपूर थी.
इसके अलावा, एक्ट्रेस को सनफ्लावर (सूरजमुखी के फूल) गिफ्ट में मिले, जिन्हें उन्होंने बेहद पसंद किया. उन्होंने तस्वीरों के जरिए अपने फैंस और दोस्तों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया.