Logo

2026 में दो बड़े ग्रहण! फरवरी–मार्च में बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, कहीं आप भी तो नहीं लिस्ट में?

Surya Grahan 2026: साल 2026 में फरवरी और मार्च में सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने जा रहे हैं, जिनका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण कई लोगों के लिए बदलाव, चेतावनी और नए मौके लेकर आ सकता है.

👤 Samachaar Desk 04 Jan 2026 11:33 AM

नया साल 2026 खगोलीय घटनाओं के लिहाज से काफी खास रहने वाला है. इस साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगेंगे, जिनका असर केवल खगोल विज्ञान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ज्योतिष के अनुसार इन ग्रहणों का प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि साल का पहला सूर्य ग्रहण फरवरी में और पहला चंद्र ग्रहण मार्च में लगेगा. आइए आसान भाषा में जानते हैं कि 2026 में ग्रहण कब-कब लगेंगे और किन राशियों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है.

2026 में सूर्य ग्रहण कब लगेगा?

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी 2026 को लगेगा. यह ग्रहण फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन होगा. इसके बाद साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 12 अगस्त 2026 को सावन माह की अमावस्या पर लगेगा. हालांकि, फरवरी में लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. बावजूद इसके, ज्योतिषीय दृष्टि से इसका असर राशियों पर माना जाता है.

2026 में चंद्र ग्रहण कब लगेगा?

साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026 को लगेगा. खास बात यह है कि इसी दिन होली का त्योहार भी मनाया जाएगा. इसके बाद साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अगस्त 2026 को लगेगा. Sमार्च में लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्णिमा पर होगा और इसका असर भावनाओं, रिश्तों और मानसिक स्थिति पर ज्यादा देखा जाता है.

फरवरी–मार्च के ग्रहण का राशियों पर असर

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए फरवरी और मार्च का ग्रहण साझेदारी और लोन से जुड़े मामलों में बदलाव ला सकता है. यह समय पुरानी गलतियों को सुधारने का मौका देगा. अगस्त के सूर्य ग्रहण के दौरान गुस्से और अहंकार पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा.

वृष राशि

वृष राशि के लोगों के लिए यह ग्रहण डर और असुरक्षा से बाहर निकलने का संकेत देता है. पढ़ाई और करियर को लेकर लंबी प्लानिंग में फायदा मिल सकता है. आध्यात्मिक झुकाव भी बढ़ेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को फरवरी और मार्च में पैसों को लेकर सावधान रहना होगा. खासतौर पर उन पैसों पर असर पड़ सकता है जो दूसरों के साथ साझा किए जाते हैं, जैसे निवेश या पार्टनरशिप.

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए यह ग्रहण रिश्तों और पार्टनरशिप में अनिश्चितता ला सकता है. कोई छुपा हुआ सच सामने आ सकता है, जिससे फैसले लेने पड़ सकते हैं.

तुला से कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा समय?

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. रोजमर्रा की दिनचर्या बिगड़ सकती है. सेहत और काम में अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी होगा.

धनु राशि

धनु राशि के लोगों पर चंद्र ग्रहण भावनात्मक असर डालेगा. नौकरी और घर से जुड़े मामलों में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान प्राथमिकताएं बदलेंगी और आर्थिक फैसले सोच-समझकर लेने होंगे.

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के लिए अगस्त का सूर्य ग्रहण खास रहेगा. यह आपकी पब्लिक इमेज और सामाजिक पहचान को प्रभावित करेगा. फरवरी और मार्च में धार्मिक और आध्यात्मिक रुझान बढ़ेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहण का असर पैसों, आत्मसम्मान और संसाधनों को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ा सकता है. सोच-समझकर खर्च करने की सलाह दी जाती है.

मीन राशि

मीन राशि के लिए यह ग्रहण बातचीत, सोच और अंदरूनी उपचार (हीलिंग) से जुड़ा रहेगा. पुराने मानसिक बोझ से छुटकारा मिलने का समय है.

साल के आखिरी ग्रहण कब लगेंगे?

साल 2026 का आखिरी सूर्य ग्रहण 12 अगस्त और आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अगस्त 2026 को लगेगा. ये ग्रहण उत्तर और दक्षिण अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देंगे. भारत में इनका दृश्य प्रभाव नहीं होगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा.

2026 में लगने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण कई राशियों के लिए चेतावनी तो कई के लिए बदलाव और सुधार का संकेत दे रहे हैं. ग्रहण के समय डरने की बजाय संयम, धैर्य और आत्मविश्लेषण पर ध्यान देना ज्यादा बेहतर माना जाता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पूर्ण सत्यता या सटीकता की पुष्टि नहीं करते. किसी भी निर्णय से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.