मोबाइल बार-बार हैंग हो रहा है? अब खुद ही करें ये हल!
बार-बार मोबाइल का हैंग होना बेहद परेशान कर सकता है, लेकिन हर बार सर्विस सेंटर जाना जरूरी नहीं. कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने फोन की परफॉर्मेंस को फिर से स्मूद बना सकते हैं.
फोन की ‘कचरा सफाई’ अभी करें
फोन की स्टोरेज अगर फुल हो गई है तो यह सबसे बड़ा कारण बन सकता है हैंग होने का. पुराने फोटो, वीडियो, बेकार की डाउनलोड फाइल्स और उपयोग न होने वाले ऐप्स तुरंत डिलीट करें.
पुराने ऐप्स को कहें अलविदा
Google Play Store से इस्तेमाल हो रहे ऐप्स का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें. ऐसे ऐप्स जिन्हें आप हफ्तों से यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें बिना सोचे हटाइए.
बैकग्राउंड ऐप्स
आपके फोन की बैटरी और प्रोसेसिंग पावर का एक बड़ा हिस्सा बैकग्राउंड ऐप्स खा जाते हैं. सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को मैन्युअली बंद करें.
हर हफ्ते दें फोन को 'आराम'
फोन को सप्ताह में कम से कम एक बार रीस्टार्ट जरूर करें. इससे फोन की मेमोरी रिफ्रेश होती है और प्रोसेसर पर लोड कम होता है, जिससे परफॉर्मेंस बेहतर होती है.
सिस्टम अपडेट कभी मिस न करें
कई बार फोन हैंग होता है क्योंकि उसका ऑपरेटिंग सिस्टम आउटडेटेड होता है. सेटिंग्स > सिस्टम > अपडेट सेक्शन में जाएं और कोई नया अपडेट हो तो तुरंत इंस्टॉल करें.