सीधी धूप से बचाएं

फोन को कभी भी सीधी धूप या गर्म कार में न रखें, इससे बैटरी पर असर पड़ता है और फोन जल्दी गर्म हो जाता है.

चार्जिंग के समय कवर हटाएं

फोन चार्ज करते समय उसका कवर हटा दें और केवल ब्रांडेड चार्जर का ही उपयोग करें ताकि हीटिंग कम हो.

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

बिना ज़रूरत के चल रहे ऐप्स को बंद कर दें. इससे प्रोसेसर पर लोड कम होगा और फोन ठंडा रहेगा.

हैवी यूज से बचें

लंबे समय तक गेम खेलना या वीडियो स्ट्रीमिंग से फोन गर्म हो सकता है. इन्हें सीमित समय तक ही करें.

जरूरत पड़ने पर स्विच ऑफ करें

अगर फोन ज्यादा गर्म हो रहा हो तो कुछ देर के लिए स्विच ऑफ करके ठंडा होने दें.

ब्राइटनेस कम रखें

फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस कम करने से बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और गर्मी भी कम होती है.

एयरप्लेन मोड अपनाएं

फोन अगर बार-बार गर्म हो रहा है तो उसे कुछ देर एयरप्लेन मोड पर रख दें, इससे तापमान घटेगा.

अपडेटेड सॉफ्टवेयर रखें

फोन का सिस्टम और ऐप्स अपडेटेड रखें. नए अपडेट में कई बार ओवरहीटिंग की समस्याओं का समाधान होता है.