पुरानी गाड़ी लेते समय इन बातों का रखें खयाल!
बजट कम होने की वजह से लोग अक्सर पुरानी गाड़ी लेने पर मजबूर होते हैं. ऐसे में सही चुनाव करना बहुत जरूरी है.
इंजन और मैकेनिक की जांच
सिर्फ गाड़ी की चमक देखकर न खरीदें. इंजन की परफॉर्मेंस चेक करें और साथ में किसी भरोसेमंद मैकेनिक को जरूर ले जाएं.
एक्सीडेंटल हिस्ट्री
जांचें कि गाड़ी कभी एक्सीडेंट में तो नहीं रही. मैकेनिक से इसकी पूरी जाँच करवाएं.
टेस्ट ड्राइव जरूरी
गाड़ी चलाते समय विंडो खोलकर आवाज सुनें और छोटे-छोटे रूट पर टेस्ट ड्राइव करें.
ब्रेक, क्लच और गियर चेक करें
टेस्ट ड्राइव के दौरान ब्रेकिंग, क्लच, गियर, एक्सीलेरेटर और सस्पेंशन की सही कार्यप्रणाली देखें.
माइलेज की जानकारी
पुरानी गाड़ी की माइलेज नई जैसी नहीं होती, इसलिए खरीदने से पहले माइलेज का अंदाजा जरूर लें.
एसी और हीटर की जांच
गर्मी या सर्दी के मौसम में एसी और हीटर की सही काम करने की क्षमता जरूर टेस्ट करें.
पेंट और रिपेयर हिस्ट्री
गाड़ी का पेंट चेक करें. पता करें कि कहीं गाड़ी में दोबारा पेंट तो नहीं किया गया.