हल्की खुली रखें विंडो
कार की सभी खिड़कियों को थोड़ा-सा खुला छोड़ें ताकि गर्म हवा बाहर जा सके और अंदर की हवा सर्कुलेट होती रहे.
सनशेड का करें इस्तेमाल
कार की विंडो और खासतौर पर फ्रंट शीशे पर सनशेड लगाएं, ताकि धूप सीधे अंदर न आए और कार का तापमान ज्यादा न बढ़े.
कार के पेंट को बचाएं
लंबे समय तक धूप में कार खड़ी करने से पेंट की चमक कम हो सकती है. इससे गाड़ी जल्दी पुरानी दिखने लगती है.
बैटरी पर पड़ता है असर
लगातार धूप में खड़ी रहने से कार की बैटरी गर्म हो सकती है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस कमजोर हो जाती है.
डैशबोर्ड का रंग फीका पड़ता है
धूप में लंबे समय तक खड़ी कार का डैशबोर्ड जल्दी डल और पुराना दिखने लगता है.
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम
लगातार तेज गर्मी में कार खड़ी रखने से पावर विंडो, एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम जल्दी खराब हो सकते हैं.
गर्मी निकालने का सही तरीका
कार में बैठते ही तुरंत एसी ऑन न करें. पहले सभी विंडो खोलें, ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए.
एसी पड़ सकता है भारी
धूप में तपती कार में बैठकर तुरंत ठंडी हवा लेना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है, जैसे सर्दी-जुकाम या सिर दर्द.