बैटरी की क्षमता कितनी होती है?
स्मार्टफोन की बैटरी आमतौर पर 3000mAh से 5000mAh के बीच होती है, जो 11Wh से 18Wh (वॉट-ऑवर) बिजली खपत करती है
यूनिट में कैसे बदले?
1 यूनिट = 1 किलोवॉट-ऑवर (kWh), यानी आपका फोन चार्ज करने में 0.011 से 0.018 यूनिट बिजली लगती है
क बार चार्ज करने का खर्च
बिजली दर ₹6 प्रति यूनिट मानी जाए, तो एक बार फोन चार्ज करने का खर्च करीब 0.10 से 0.12 पैसे ही होता है
महीनेभर का कुल खर्च
अगर आप रोज एक बार चार्ज करते हैं, तो महीनेभर में कुल बिजली खर्च ₹3 से भी कम आता है।
चार्जर की भूमिका
लो-क्वालिटी चार्जर या पुराने चार्जर से बिजली की बर्बादी हो सकती है, जिससे खर्च थोड़ा बढ़ सकता है
फास्ट चार्जिंग बनाम सामान्य चार्जिंग
फास्ट चार्जर थोड़ी ज्यादा बिजली खपत करते हैं लेकिन समय की बचत भी करते हैं
पर्यावरण पर प्रभाव
हालांकि खपत कम है, लेकिन दुनिया भर में करोड़ों लोग यही करते हैं, जिससे कुल ऊर्जा प्रभाव बड़ा हो सकता है