वो हसीन चेहरा अनुष्का यादव का है

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक महिला के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, जो उनके करीब बताई जा रही हैं। जल्द ही खुलासा हुआ कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि अनुष्का यादव हैं.

तेज प्रताप ने खुद तस्वीर साझा की थी

सोशल मीडिया पर तेजू भैया ने मुस्कुराती तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। तस्वीर में अनुष्का के साथ उनकी केमिस्ट्री चर्चा में आ गई।

बिना परिवार की जानकारी के पोस्ट बनी आफत

तेज प्रताप के इस पोस्ट से परिवार खासा नाराज़ हुआ। खासकर लालू यादव और राबड़ी देवी, जिन्होंने इसे पारिवारिक मर्यादा के खिलाफ बताया।

पहले भी शादी को लेकर विवादों में रहे हैं तेजू भैया

तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी और तलाक की खींचतान ने पहले ही यादव परिवार को मुश्किलों में डाला था। अब यह नई तस्वीर फिर से पुराने जख्म कुरेद गई।

अनुष्का यादव की प्रोफाइल भी आई चर्चा में

अनुष्का के सोशल मीडिया हैंडल्स खंगाले जाने लगे। कुछ तस्वीरें और पोस्ट इस रिश्ते को पहले से संकेत देती दिखीं।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

तेजू भैया की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। “#LoveGuruTeju” ट्रेंड करने लगा और उनके पुराने बयानों की क्लिप्स वायरल हो गईं।