पंजाब का मौसम अपडेट

अगर आप पंजाब या चंडीगढ़ में रहते हैं, तो आने वाले तीन दिन बेहद अहम हैं. सड़कों पर धुंध, कम विजिबिलिटी और बदलता मौसम आपकी दिनचर्या और सफर दोनों को प्रभावित कर सकता है.

तीन दिन तक घनी धुंध का अलर्ट

पंजाब और चंडीगढ़ में अगले तीन दिनों तक घनी धुंध छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

कोल्ड वेव नहीं, पर सतर्कता जरूरी

हालांकि इस दौरान ठंड की लहर नहीं चलेगी, लेकिन धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ेगा.

तापमान में लगातार बढ़ोतरी

पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री बढ़ा है. आने वाले दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक और बढ़ सकता है.

अमृतसर सबसे ठंडा जिला

राज्य में सबसे कम तापमान अमृतसर में 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटियाला और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहा.

इन 6 जिलों में धुंध का सबसे ज्यादा असर

अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में घनी धुंध का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा.

हाईवे पर विजिबिलिटी बेहद कम

अमृतसर-अंबाला और दिल्ली हाईवे पर दृश्यता 0 से 100 मीटर तक दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे पंजाब के मौसम में बदलाव संभव है.

22 से 24 जनवरी तक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 24 जनवरी को भी बारिश की संभावना बनी हुई है.