15 अगस्त
15 अगस्त को लालकिले पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. इस दिन कुछ सामान साथ ले जाना पूरी तरह से मना है.
तेजधार वस्तुएं
चाकू, कैंची, ब्लेड जैसी किसी भी तेजधार वस्तु को लालकिले में ले जाना पूरी तरह मना है.
ड्रोन पर सख्त पाबंदी
लालकिले के ऊपर या आसपास ड्रोन उड़ाने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.
आग से जुड़ी चीजें
पटाखे, माचिस, लाइटर जैसी ज्वलनशील वस्तुएं प्रवेश द्वार पर ही जब्त कर ली जाएंगी.
सेल्फी स्टिक भी बैन
सेल्फी स्टिक सुरक्षा नियमों के तहत प्रतिबंधित है, इसे गेट पर जमा करना होगा.
संदिग्ध पैकेट और बैग
किसी भी तरह के सील बंद पैकेट या अनजान बैग अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.
तेज रोशनी वाले उपकरण
लेज़र प्वॉइंटर, हाई-पावर टॉर्च जैसी चीजों की अनुमति नहीं है.
कांच और बोतलें
कांच की बोतल, जार या कंटेनर ले जाने पर पाबंदी है, ये सुरक्षा खतरा माने जाते हैं.
नियम तोड़ने पर कार्रवाई
प्रतिबंधित वस्तुएं लाने पर न केवल सामान जब्त होगा बल्कि पुलिस केस भी दर्ज हो सकता है.