अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब हुई शुरुआत?

सचिन ने महज 16 साल की उम्र में 1989 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस वक्त उनकी बल्लेबाजी ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था.

आखिरी बार मैदान पर

करीब ढाई दशक तक क्रिकेट जगत पर राज करने के बाद सचिन ने 2013 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला और करोड़ों फैंस की आंखें नम कर दीं.

24 साल का स्वर्णिम करियर

अपने 24 साल के लंबे करियर में तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेला यह आंकड़ा खुद उनकी महानता बयान करता है.

खिलाड़ियों के लिए पेंशन स्कीम

BCCI खिलाड़ियों के योगदान के आधार पर पेंशन देती है. इस स्कीम में खिलाड़ियों को उनके खेले गए मैचों की संख्या के हिसाब से अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है.

75 से ज्यादा टेस्ट खेलने वालों का लाभ

जिन खिलाड़ियों ने भारत के लिए 75 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, उन्हें ₹70,000 प्रतिमाह पेंशन दी जाती है.

सचिन की पेंशन और कमाई

सचिन तेंदुलकर को BCCI से मासिक ₹70,000 पेंशन मिलती है. हालांकि, उनकी मुख्य कमाई आज भी ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस निवेश से होती है.